चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 17 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति बुश के 15 तारीख को जापान में दिये बयान में चीन-अमरीका संबंध, मानवाधिकार व धार्मिक सवालों पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीन शान्तिपूर्ण विकास के रास्ते पर दृढ़ता से आगे चलता रहेगा। चीन ने मानवाधिकार में विश्वाकर्षक महत्वपूर्ण उपलबधियां प्राप्त की हैं, चीन की जनता कानूनी अधिकारों के अन्तर्गत पूरी तरह धार्मिक विश्वास सहित विभिन्न प्रकार की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का लाभ उठा रही है। विभिन्न देशों को समानता, आपसी सम्मान व अन्दरूनी मामलों में अहस्तक्षेप जैसे सिद्धांतों के आधार पर मानवाधिकार क्षेत्र में आदान-प्रदान व बातचीत की जानी चाहिए। चीन की आशा है कि राष्ट्रपति बुश की इस बार की चीन यात्रा मतैक्य बढ़ाने, आपसी विश्वास को मजबूत करने, आदान-प्रदान व सहयोग का विस्तार करने में लाभदायक होगी ताकि चीन औऱ अमरीका के रचनात्मक सहयोग संबंधों को पूर्ण रूप से 21 वीं शताब्दी में आगे ले जाया जा सके।
|