चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन श्याओ ने 17 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर, चीनी उप विदेशमंत्री वू दा वेई चीनी सरकारी प्रतिनिधि मंडल को लेकर 19 नवम्बर को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के भूकंप के बाद पुनर्निर्माण पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। चीनी प्रतिनिधिमंडल चीनी विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और भूकंप ब्यूरो आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से गठित होगा।
श्री ल्यू च्ये श्याओ ने कहा कि चीन सरकार पाकिस्तान के भूकंप के बाद के पुनर्निर्माण को बड़ा महत्व देती है और आपात राहत के आधार पर यथार्थ कदम उठाने का समर्थन करेगी। चीन को आशा और विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी वास्तविक कार्यवाइयों से पाकिस्तान सरकार व जनता को पुनर्निर्माण में मदद देगा।
|