• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-16 18:04:01    
पहाड़ी क्षेत्रों के प्राइमरी स्कूल में सूचनाकरण का क्लासरूम

cri

चीन के शहरों में रहने वालों को सूचनाएं पाने की काफी सुविधा उपलब्ध है । परंपरागत मिडिया अखबार , रेडियो , टीवी को छोड़कर इंटरनेट का प्रयोग भी किया जा सकता है । लेकिन चीन का विकास असंतुलित है । चीन के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट तो क्या , रेडियो व टीवी की सेवा भी नहीं मिल सकती है । इसी स्थिति को बदलने के लिए चीन सरकार ने पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा स्तर को उन्नत करने की सूचनाकरण शिक्षा नामक परियोजना शुरू की है । पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत की मूंईन कांऊटी भी पहाड़ी क्षेत्र है , जहां के प्राइमरी स्कूलों में ऐसा सूचनाकरण शिक्षा लागू की जाने लगी है । चांगलू टाउनशिप प्राइमरी स्कूल मूंईन कांऊटी का एक आम प्राइमरी स्कूल है , जहां कुल छै सौ से अधिक छात्र सीख रहे हैं । इस स्कूल में आम क्लासरूम , पुस्तकालय , बहुमिडिया क्लासरूम और कंप्यूटर रूम आदि सब नजर आते हैं । इस स्कूल के कुलपत्ति श्री चांग फंग श्यांग ने कहा कि चांगलू टाउनशिप प्राइमरी स्कूल ने एक साल पहले सूचना शिक्षा लागू करना शुरू किया । इस के विषयों में प्राइमरी स्कूल के आम शिक्षण में टीवी और इंटरनेट के जरिये बाहर क्षेत्रों और यहां तक विदेशों से उन्नतिशील उपाय और नयी सामग्रियों का ग्रहण कर प्रयोग किया जाना है । सूचनाकरण शिक्षा को अमल में लाने के लिए मूंईन काऊंटी के शिक्षा ब्यूरो ने टीवी , कंप्यूटर , डी वी डी और सैटलाइट ग्रहण यंत्र आदि उपकरण खरीदने के लिए भरसक प्रयत्न किया । इसीतरह कांऊटी के सभी 240 प्राइमरी स्कूलों के अधिकांश में सूचनाकरण कोर्स खोला गया है । चांगलू टाउनशिप प्राइमरी स्कूल के कुलपत्ति श्री चांग ने कहा कि पहले अध्यापक आम तौर पर पाठ्यपुस्तक और नोटबूक के जरिये कोर्स की तैयारी करते थे । अब वे टीवी क्लास और इंटरनेट से भी नयी चीज़ें प्राप्त कर सकते हैं । अध्यापक घर में बैठते ही पेइचिंग और शांघाई आदि बड़े शहरों के मशहूर स्कलों के अध्यापकों का शिक्षण देख सकते हैं । इसतरह हमारे अध्यापकों को बहुत मूल्यवान अनुभव प्राप्त हो चुके हैं । चांगलू टाउनशिप प्राइमरी स्कूल के सूचनाकरण क्लासरूम आम कक्षा से बड़ा है । इस में कंप्यूटर , टीवी , वीडियो और डीवीडी आदि सब उपलब्ध हैं । अध्यापक यहां टीवी या इंटरनेटर से किताबी सूचनाएं , आवाज़ फोटो का ट्रांस्फर कर सकते हैं और इन सामग्रियों का अपने शिक्षण में प्रयोग कर सकते हैं । छात्रों को रंग भिरंगे चित्रों व आवाज़ों से बाहर की दुनिया की जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं । स्कूल में अब तक ऐसा क्लासरूम कम है , इसलिए छात्र बारी बारी से इस में क्लास लेने आते हैं । इस क्लासरूम में रोज दिन भर कक्षाएं सिखायी जा रही हैं । सूचनाकरण क्लासरूम के सिवा चांगलू टाउनशिप प्राइमरी स्कूल के कंप्यूटर क्लासरूम भी हैं । दस वर्षीया छात्रा ली श्वेई ने बताया , उसे कंप्यूटर कक्षा बहुत पसंद है , क्लासरूम में सीखने के बाद अब उसे आसानी से कंप्यूटर चलाने की स्कील हासिल हो चुकी है । कंप्यूटर क्लासरूम में पचास से अधिक कंप्यूटर हैं , जबकि चीनी स्कूलों की कक्षा में आम तौर पर पचास छात्र बैठते हैं । इसलिए कंप्यूटर कक्षा में हरेक छात्र के पास एक कंप्यूटर हो सकता है । इस स्कूल के एक अध्यापक श्री चाओ ने कहा कि उन के स्कूल में छात्र तीसरे grade से कंप्यूटर कक्षा शुरू करते हैं , और वे प्रति सिमेस्टर के लिए तीस घंटे की कंप्यूटर कक्षा लेते हैं । पहाड़ी क्षेत्रों के छात्रों के घर में आम तौर पर कंप्यूटर नहीं है , इसलिए छात्र स्कूल की कंप्यूटर कक्षा से प्यार करते हैं । यहां के छात्र आम तौर पर एक साल सीखने के बाद आम सूचना तकनीक की जानकारी कर सकते हैं । इधर के वर्षों में चीन में इंटरनेट शिक्षा का बहुत उल्लेखनीय विकास हुआ है । आज न केवल उच्चशिक्षा संस्थानों , बल्कि मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के छात्रों की भी इंटरनेट से पढ़ाई करने में विशेष रूचि है । इंटरनेट शिक्षा का इधर के वर्षों में इंटरनेट के विकास के साथ घनिष्ठ संबंध है । आंकड़े बताते हैं कि आज चीन में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या आठ करोड़ तक जा पहुंची है । इन में से सत्तर प्रतिशत तीस साल से कम उम्र वाले युवा हैं । अधिकाधिक युवा इंटरनेट से अध्ययन , मंनोरंजन और यहां तक कि रोमांस कर रहे हैं । अध्ययन की परंपरागत शैली की तुलना में इंटरनेट शिक्षा कहीं स्वतंत्र और सस्ती है । इस से छात्र एक दूसरे के साथ ज्यादा सहयोग कर सकते हैं और यही नहीं , विभिन्न उम्र वाले छात्र भी एक साथ पढ़ सकते हैं । इधर चीन में कुछ विशेष शिक्षा वैबसाइटों की स्थापना की गयी है । बहुत से मिडिल व प्राइमरी स्कूलों ने भी अपने कामकाज़ में इंटरनेट का सहारा लेना शुरू किया है । मिसाल के लिये गत वर्ष चीन में सार्स के फैलाव के समय चीनी राजधानी पेइचिंग में बहुत से मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के छात्रों ने इंटरनेट के जरिये घर में बैठकर अपना अध्ययन जारी रखा । बहुत से छात्रों का मानना है कि वे इंटरनेट से कक्षा की तुलना में और ज्यादा चीज़ें सीख सकते हैं ।