• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-16 14:11:26    
हारपीन शहर की अपनी विशेषता वाली कोरिया सड़क

cri

 

हम ने इस बात की कल्पना तक भी नहीं की थी कि हारपीन शहर में भारत सड़क को छोड़कर कोरिया सड़क , रूस सड़क और अन्य बहुत सी अलग पहचान वाली सड़कें भी देखने को मिलती हैं । इस शहर की इतनी अधिक विविधतापूर्ण विदेशी शैलियों से युक्त सड़कों की चहल पहल ने हमें सचमुच ही गहन रूप से आकर्षित किया है । इसलिये हारपीन शहर में ठहरने के दौरान हम ने भारत सड़क का दौरा करने के अतिरिक्त कोरिया सड़क का भ्रमण भी किया । कोरिया सड़क हारपीन शहर के पुराने शहरीय क्षेत्र शियांगफान डिस्ट्रिक्ट में निर्मित हुई है ।

प्रिय दोस्तो , चीन का भ्रमण कार्यक्रम में पहले हम आप को चीन के उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत की राजधानी हारपीन शहर में नव स्थापित भारत सड़क के दौरे पर गये थे । हो सकता है कि इस भारत सड़क के दौरे से आप को बड़ा मजा आया होगा । पर हम आप को यह बताना चाहते हैं कि हारपीन शहर में केवल भारत सड़क ही नहीं , कोरिया सड़क , मकाओ सड़क , हांगकांग सड़क और रूस सड़क जैसी अलग स्थान बनाने वाली सड़कें भी बहुत चर्चित हैं । आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में हम आप के साथ हारपीन शहर में स्थापित कोरिया सड़क देखने चलते हैं ।

प्रिय दोस्तो , आप को मालूम ही है कि जब हम ने यह खबर सुनी कि उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत की राजधानी हारपीन शहर में एक भारत सड़क है , तो हमारे मन में यह प्रश्न तुरंत ही आया कि हारपीन शहर में भारत सड़क कैसे हो सकती है , यह सचमुच एक बड़ी आश्चर्यचकित बात है और इस सड़क को देखने की जिज्ञासा हमारे मन में एकदम बन बैठी । इस साल के अगस्त में हमारी यह जिज्ञासा पूरी हो गयी।

पर हम ने इस बात की कल्पना तक नहीं की थी कि हारपीन शहर में भारत सड़क को छोड़कर कोरिया सड़क , रूस सड़क और अन्य बहुत सी अलग पहचान वाली सड़कें भी देखने को मिलती हैं । इस शहर की इतनी अधिक विविधतापूर्ण विदेशी शैलियों से युक्त सड़कों की चहल पहल ने हमें सचमुच ही गहन रूप से आकर्षित किया है । इसलिये हारपीन शहर में ठहरने के दौरान हम ने भारत सड़क का दौरा करने के अतिरिक्त कोरिया सड़क का भ्रमण भी किया ।

हारपीन शहर में ठहरने के तीसरे दिन सुबह साथ नाश्ता करने के लिये हमारे मित्र यांग दंपति जल्द ही होटल आ पहुंचे , हम जल्दी से नाश्ता करने के बाद हारपीन शहर की कोरिया सड़क देखने के लिये रवाना हुए । कार पर सवार होकर आधे घंटे में कोरिया सड़क पहुंच गये । कार से उतरने के बाद हम ने देखा कि कुछ लोग हमारी अगवानी में कोरिया सड़क के सामने खड़े हुए हैं । हमारे मित्र दंपति यांग ने उन लोगों को हमारा परिचय कराया , फिर वे हमें कोरिया भवन नामक एक नव निर्मित इमारत में ले गये । आपस में हाल चाल पूछने के बाद हारपीन शहर के शियांग फांग डिस्ट्रिक्ट की जन सरकार के उप प्रधान चांग तह पाओ ने शियांग फांग डिस्ट्रिक्ट से अवगत कराते हुए कहा कि शियांगफांग डिस्ट्रिक्ट हारपीन शहर का पुराना शहरीय क्षेत्र रहा है , हारपीन शहर का प्रथम पुराना रेल्वे स्टेशन भी इसी क्षेत्र में स्थापित हुआ था । इस का मतलब यह है कि शियांग फांग डिस्ट्रिक्ट हारपीन शहर की सभ्यता का हिंडोरा जाना जाता है । यह क्षेत्र हारपीन शहर के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित है , वह हारपीन शहर के तुंगली , नानकांग , थाएफींग जैसे प्रमुख डिस्ट्रिक्टों से जुड़ा हुआ है , समूचे क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल दो सौ वर्गकिलोमीटर से अधिक है और जनसंख्या चार लाख 50 हजार है । यह डिस्ट्रिक्ट हारपीन शहर के औद्योगिक इलाके के नाम से भी जाना जाता है । अब इस क्षेत्र में 74 राज्य , प्रांत व शहर स्तर वाले मझौले व बड़े आकार वाले कारोबार और अनुसंधान प्रतिष्ठान पाये जाते हैं , साथ ही विश्वविख्यात अंतरिक्ष यान साज सामान निर्माण ग्रुप , हारपीन शहर की प्रथम बियर मिल और हारपीन जहाज कारखाना भी आदि बहुस से सार्वजनिक व प्राइवेट उद्यम भी स्थापित हुए हैं , ये उद्यम हारपीन शहर के शिंगफांग डिस्ट्रिक्ट के आर्थिक विकास के लिये अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040