चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन में विदेशी संस्थाओं व नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चिता प्राप्त है।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि हाल में चीन स्थित अमरीकी दूतावास ने अपनी वेब साइट में अमरीकी नागरिकों को चीन में पर्यटन सुरक्षा की चेतावनी जारी की। इस से पहले चीनी सार्वजनिक सुरक्षा संस्था को अमरीका से संबंधित सूचना मिली थी। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा संस्था ने सूचना प्राप्त करने के तुरन्त बाद एक बैठक बुलाकर परिस्थिति का अध्ययन कर संजिदा व जिम्मेदाराना रूख से इस संबंध पर कारगर कदम उठाने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि चीन सरकार चीन में विदेशी संस्थाओं व नागरिकों की सुरक्षा पर भारी महत्व देती आयी है, चीन सरकार वर्तमान तथा भविष्य में भी निरंतर उनकी सुरक्षा के लिए सार्थक कदम उठाएगी।
|