• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-15 18:35:57    
चीन व जापान के नेता एपेक के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय भेंटवार्ता नहीं करेंगे

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन श्याओ ने 15 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शीघ्र आयोजित होने वाले एपेक के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान, चीन व जापान के नेताओं के बीच द्विपक्षीय भेंटवार्ता का कोई प्रबंध नहीं है,क्योंकि इस समय दोनों देशों के नेताओं की भेंटवार्ता के लिए जरूरी उचित माहौल व स्थिति नहीं है।

श्री ल्यू च्येन श्याओ ने कहा कि चीन हमेशा से जापान के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति अपनाता आया है और इतिहास से सबक लेकर चीन व जापान के चतुर्मुखी अच्छे पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों का विकास करता रहा है। ऐतिहासिक समस्या का सही निपटारा उनके बीच महत्वपूर्ण राजनीतिक आधार है। चीन आशा करता है कि जापान की सरकार व नेता यथार्थ गतिविधियों से इतिहास की समस्या पर दिये गये अपने वचनों का पालन कर चीन व जापान के संबंधों के सुधार व विकास की स्थिति व माहौल तैयार कर सकेंगे।