• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-15 14:53:06    
गायिका सुन य्वे और उन के गीत

cri

इधर के वर्षों में चीनी पोप संगीत मंच पर सुन य्वे एक श्रेष्ठ गायिका के रूप में उभरी हैं। उन्होंने अपने मीठी आवाज़ और स्नेहपूर्ण छवि से चीनी दर्शकों को आकृष्ट किया। पिछले दस वर्षों में उनके दस एलबम जारी हुए। उन की गायन शैली विविध है और उनके गाए गीतों को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। इस लेख में आप सुनेंगे इस गायिका की कहानी और मज़ा लेंगे उन के मधुर गीतों का।

गीत--- "उम्मीद है, हो तुम्हारी जिंदगी में खुशी ही खुशी"

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

क्या इस समय तुम अच्छा महसूस करते हो

क्या तुम हंसते रहते हो हर दिन

जीवन है कठिनाई भरा

आशा है कि तुम्हें दुख नहीं आनंद मिलेगा

आशा है तुम्हारा जीवन हो सुखमय

आनंद रहे हर क्षण तुम्हारे पास

तुम बिताओ सदा सुखी जीवन

यही है मेरी सब से बड़ी अभिलाषा

अभी आप ने सुना, चीनी गायिका सुन य्वे का गाया "उम्मीद है हो तुम्हारी जिंदगी में खुशी ही खुशी" नामक गीत। "आशा है तुम्हारा जीवन हो सुखमय, आनंद रहे हर क्षण तुम्हारे पास, तुम बिताओ सदा सुखी जीवन, यही है मेरी सब से बड़ी अभिलाषा ! " जी हां,दोस्तो, ये थे इस गीत के बोल और मैं भी आप के लिए ऐसी ही कामना करती हूं।

वर्ष 1994 में गीत "उम्मीद है हो तुम्हारी जिंदगी में खुशी ही खुशी "से सुन य्वे रातोंरात चीन भर में मशहूर हो गईं। उस वक्त इस गीत ने चीन की सभी पोप संगीत प्रतियोगिताओं के सब से श्रेष्ठ गीत का पुरस्कार हासिल किया। गीत के स्नेहपूर्ण बोलों और मानवीय भावना ने चीनी लोगों को बड़ा प्रभावित किया और सुन य्वे ने बहुत से चीनियों को अपना दीवाना बनाया।

"उम्मीद है हो तुम्हारी जिंदगी में खुशी ही खुशी" गीत गाने के बाद सुन य्वे ने 1995 में "अपार खुशी" नामक अपना प्रथम एलबम जारी किया। इस एलबम के दो प्रमुख गीत थे "उम्मीद है हो तुम्हारी जिंदगी में खुशी ही खुशी " और "अपार खुशी"। इस एलबम की अच्छी बिक्री हुई और सुन य्वे ने इस के जरिए चीनी पोप संगीत मंच के श्रेष्ठ गायकों- गायिकाओं की सूची में प्रवेश पाया। उन के गीतों की स्वस्थ गर्माहट ने दर्शकों को एक अच्छा एहसास दिया और सुन य्वे चीनी परोपकारी गायिकाओं की प्रतिनिधि बन गयीं। वर्ष 1996 में सुन य्वे ने अपना दूसरा एलबम "दोस्त" जारी किया, जिस के प्रमुख गीत "तुम्हें देती हूं धन्यवाद" और "दोस्त" बहुत मधुर थे। इस एलबम के गीतों में सुन य्वे की नम्र शैली जारी रही और इसकी भी अच्छी बिक्री हुई। अब लीजिए सुन य्वे के एलबम "अपार खुशी" के इसी नाम के गीत का मज़ा।

गीत---"अपार खुशी"

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

इस वर्ष मुझे है अपार खुशी

है परिजनों की तबीयत अच्छी

दोस्तों की हालत बेहतर

कैलेंडर की अंतिम पृष्ठ को

नहीं चाहती हूं फाड़ना

इस आनंदमय वर्ष से विदा लेना

है बहुत मुश्किल

वर्ष 1997 में सुन य्वे पेइचिंग की च्या फङ फिल्म टी.वी. कंपनी में शामिल हुईं। इस कंपनी के निर्देशक जू फङ को सुन य्वे की तेज़ धुन वाले गीत गाने की प्रतिभा का पता लगा तो उन्होंने सुन य्वे के लिए अनेक तेज़ गीत रचे। इस तरह सुन य्वे अपनी पूर्व की शैली बदल कर फ़ैशनेबल गायिका बन गयीं। सुन य्वे मंच पर गाते हुए नृत्य भी करने लगीं जो लोगों को बहुत जोशभरा व जीवंत लगा। वर्ष 1998 में सुन य्वे ने अपना एक और एलबम जारी किया। "नये वर्ष की खुशी " नामक इस एलबम के सभी गीत बहुत आनंदमय थे, जिन्होंने संगीतप्रेमियों की वाहवाही लूटी। वर्ष 2000 में सुन य्वे कोरिया गणराज्य की पर्यटन राजदूत बनीं।इस दौरान उन्होंने "मज़ा लें कैसे" नामक एलबम जारी किया। इस एलबम में कोरिया गणराज्य के अनेक संगीतकारों ने भाग लिया और इसके गीतों के एम. टी.वी. कोरिया गणराज्य में बनाये गये। इस एलबम में सुन य्वे ने तेज़ धुनों वाले गीत गाने की शैली जारी रखी। उन के नृत्यों में कोरिया गणराज्य के आधुनिक नृत्य के तत्व शामिल हुए, जो एक नया फ़ैशन बना। इस एलबम ने चीन और कोरिया गणराज्य के दर्शकों का आकृष्ट किया। अब सुनिए इस एलबम का यह गीत "मज़ा लें कैसे" ।

गीत---"मज़ा लें कैसे"

गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं

तुम सदा से हो मेरे प्रेमी

चाहो, तो करो प्यार,

तुम्हारे आनंद के लिए

मैं कर सकती हूँ सब कुछ

और पछताती नहीं कभी

मेरा सुख, मेरा दुख, मेरा जोश,

मेरी उदासी सब कुछ तुम से है

ओ, मेरे प्रेमी, मेरे जीवन साथी,

आ उठाएं साथ-साथ आनंद

अभी आप ने सुना चीनी गायिका सुन य्वे का गाया "मज़ा लें कैसे" नामक गीत । इस गीत की धुन तेज़ है और यह जोशीले वातावरण से भरा है।