• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-14 15:47:29    
चीन सरकार स्थानीय शक्ति के आधार पर ग्रामीण सुधार कार्य को आगे बढ़ाएगी

cri

चीन सरकार स्थानीय शक्ति के आधार पर ग्रामीण सुधार कार्य को आगे बढ़ाएगी और किसानों की इच्छा व विकल्प का पूरी तरह सम्मान कर प्राथमिक रूप से जल निकासी को सुगम बनाने व गांवों में साफ सुथरा वातावरण की स्थापना करने आदि किसानों के वास्तविक चिन्ताजनक सवालों का समाधान करेगी।

चीन के निर्माण मंत्री वांग क्वांग थाओ ने 12 तारीख को दक्षिण चीन के नानछांग शहर में आयोजित एक संबंधित बैठक में कहा कि चीन के गांवों के सुधार कार्य में पर्याप्त रूप से मौजूदा स्थिति व संस्थापनों का प्रयोग कर नए मौहल्लों के निर्माण व प्रसिद्ध एतिहासिक सांस्कृतिक गांवों का संरक्षण करने आदि विभिन्न तरीकों से सुधार को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

चीनी उप कृषिमंत्री यी छङ जय ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि पक्षियों के फ़्लू से चीनी कृषि पर कुप्रभाव पड़ने के बावजूद इस वर्ष चीनी किसानों की औसत शुद्ध आय में पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिस से वर्ष के शुरू में तय योजना को साकार किया जा सकेगा। श्री यी छङ जय ने पेइचिंग में आयोजित चीन की कृषि व ग्रामीण आर्थिक स्थिति संबंधी एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष चीनी किसानों की आय की संरचना में सुधार किया गया है और शहरों में काम खोजने के उपाय ने किसानों की आय में तेज़ वृद्धि की है। इस के अलावा, कर वसूली में कटौती भी किसानों की आय में वृद्धि का महत्वपूर्ण कारण बनी है।