• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-11 08:38:57    
सिन्चांग का ऊरूमुची आर्थिक विकास क्षेत्र

cri

सिन्चांग का ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र सिन्चांग की राजधानी ऊरूमुची के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित है , जिस का निर्माण आज से 11 साल पहले आरंभ किया गया । पिछले ग्यारह सालों के निरंतर विकास और निर्माण के परिणाम स्वरूप अब वह एक लघु आधुनिक शहर का रूप ले चुका है , जो पश्चिमी चीन की एक चमकती मोती तथा शहर के अन्तर्गत नगर के नाम से बहुत मशहूर है ।

चीन में आर्थिक सुधार और खुलेपन की नीति लागू होने के बाद सिन्चांग वेवूर स्वात्त प्रदेश ने अपने प्रदेश के आर्थिक विकास को तेज गति देने के लिए राजधानी ऊरूमुची के उत्तर पश्चिमी भाग की 4,34 वर्ग किलोमीटर की भूमि पर यह आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र कायम किया , जिस में विभिन्न किस्मों के नवीन व उच्च तकनीकों वाले आधुनिक उद्योगों की स्थापना की जा रही है। पिछले 11 सालों के निरंतर विकास के फलस्वरूप अब वह एक नए शहर के रूप में वहां उभरा है , जहां स्थापित विभिन्न संस्थाओं व कारोबारों की कार्यक्षमता उच्च स्तर की है और अच्छी आर्थिक मुनाफा भी कमायी जाने लगी है । ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र आधुनिक औद्योगिक शहर के साथ एक ऐसे सुन्दर सांस्कृतिक शहर के रूप में भी माना जाता है , जहां हर जगह फुलों और पेड़ों की हरियाली छायी रहती है और चीनी व विदेशी वास्तु शैली में आधुनिक इमारतें और वास्तु निर्माण खड़े नजर आते हैं । ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी के उप प्रधान श्री चु च्यान हवा ने हमें बताया कि बड़ी संख्या में सुप्रसिद्ध चीनी और विदेशी कारोबारों को आकर्षित करने के लिए हम ने सर्वप्रथम विकास क्षेत्र के पर्यावरण को मनोहर और आकर्षक बनाने की कोशिश की है , एक सुन्दर और सुविधाजनक विकास क्षेत्र ही लोगों को अपने पास खींच सकता है। वे कहते हैः

शक्तिशाली और मशहूर कारोबारों को आकर्षित करने के लिए हम ने दो पहलुओं में कोशिश की है , एक , हम ने आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं का जोरदार विकास किया , विकास क्षेत्र में सड़कों के निर्माण , गैस , पानी व बिजली की सप्लाई और दूर संचार व सूचना की सुगमता पर जोर लगाया और कारोबारों को कामकाज और जीवन की अच्छी सुविधाएं प्रदान की गई। दो , हम ने विभिन्न कारोबारों के उत्पादन व विकास के लिए सोफ्ट वातावरण प्रदान किया , जिस के तहत विकास क्षेत्र की विभिन्न प्रबंध संस्थाओं की कार्यक्षमता और सेवा की अवधारणा उन्नत की गई और विकास क्षेत्र में सभी काम कानून कायदे के तहत किया जाता है ।

ऊरूमुची विकास क्षेत्र ने कारोबारों को आमंत्रित करने के लिए उदार नीति अपनायी । आय कर वसूली पर यह नियम बनाया गया है कि विदेशी कारोबारों से मात्र 15 प्रतिशत की कर वसूल की जाती है, और भी शुरूआत में दो साल के लिए उन की कर वसूली माफ की जाती है और तीसरे साल में महज आधी दर की कर वसूल की जाती है । इस प्रकार की उदारता सुविधा की अवधि समाप्त होने के बाद वे उसे लम्बा करने की मांग भी कर सकते हैं । चुंगी दर पर भी उदारता दी जाती है , कुछ विशेष आयातित चीजों को छोड़ कर शेष आयातित चीजों की चुंगी दर और आय वृद्धि की कर माफ की जाती है ।

चीनी राज्य परिषद की अनुमति पर ऊरूमुची आर्थिक विकास क्षेत्र में विदेशी कारोबारों की सुविधा के लिए विशेष तौर पर निर्यात के उन्नमुखी उत्पादों का प्रोसेसिंग क्षेत्र भी खोला गया, जहां चुंगी व कर वसूली के काम 24 घंटों के भीतर एक साथ पूरा किया जा सकता है ।

ऊरूमुची के आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र में विकास की वैज्ञानिक योजना बनायी गई और प्रबंधन के ठोस कदम उठाए गए हैं , जिस से आकर्षित हो कर बड़ी संख्या में चीनी और विदेशी कारोबार यहां आए ।मार्कोर इंटरनेशनल फर्निचर कंपनी लिमेटिड और गोल्ड काट्टल बलो इंट जैसे शक्तिशाली प्रोसेसिंग कारोबारों ने विकास क्षेत्र में अपनी शाखाएं खोली हैं । अब तक ऐसे सौ से अधिक कारोबार विकास क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं । कजाखस्तान के राईमबेक फूड कापरेशन लिमेटिड की सिन्चांग शाखा के मेनेजर जनरल श्री रिनाट ने कहाः

आर्थिक विकास क्षेत्र ने हमें बहुत ज्यादा सुविधाएं प्रदान की हैं , यहां सभी सार्वजनिक संस्थापन श्रेष्ठ और परिपूर्ण है । कारोबारों को विकास के लिए अच्छी अच्छी स्थिति प्राप्त होती है। मेरे विचार में इस प्रकार का अच्छा निवेश वातावरण किसी भी कारोबार को विकास के लिए ठीक अवसर मुहैया कर सकता है । यहां की सेवा भी बहुत अच्छी है , शुरू शुरू में हमें चीन के संबंधित कानून कायदे की बहुत कम जानकारी थी , तो यहां के कर्मचारी हमें विस्तार व धैर्य से समझते थे । वहां की निवेश नीति भी हमें आकर्षित करती है । राईमबेक ग्रुप कजाखस्तान की सब से बड़ी राजकीय कंपनी है , कंपनी में वर्तमान दुनिया के नवीनतम उत्पादन लाइन सुसज्जित है . कंपनी मुख्यतः फलों का चूस बनाती है , जिस के कच्चे माल ब्राजील और चीन से मिलते हैं। इस कंपनी ने 72 लाख अमरीकी डालर डाल कर चीन में अपनी यह प्रथम शाखा खोली । इस के उद्घाटन के दिन कजाखस्तान के राजनेता ने भी आ कर बधाई दी ।

विदेशी कारोबारों की भांति चीन के भीतरी इलाके के कारोबार भी वहां के अच्छे निवेश वातावरण से प्रेरित हुए , सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश आठ विदेशों के पड़ोसी क्षेत्र हैं और चीन तथा मध्य ऐशिया के विभिन्न देशों के बीच संपर्क के पुल की भूमिका होती है । सिन्चांग गोल्ड काट्टल बलो इंट एक दुध उत्पाद प्रोसेसिंग कंपनी है , जिस का उत्पाद खाईर्वी ब्रांड काफी मशहूर है और देश के अन्य स्थानों में उस के दुध व मांस अड्डे भी हैं । कंपनी के मेनेजर कार्यालय के प्रधान श्री हू यानफान ने कहाः

आर्थिक विकास क्षेत्र की उदार कर वसूली नीति से हम लाभांवित हुए है , फिर तो विकास क्षेत्र ने हमारे विकास को बड़ा समर्थन भी दिया है । आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र की अपनी विशेष श्रेष्ठता है । हमारे गाय चरागाह ऊरूमुची काऊंटी के निकटस्थ हैं । इस से परिवहन के लिए रास्ता भी कम है और उत्पाद भी सीधे बाजार को जा सकता है ।

इन श्रेष्ठ व शक्तिशाली कारोबारों के भरोसे आर्थिक विकास क्षेत्र का अपना विकास एक अहम सवाल है . विकास क्षेत्र ने प्राप्त अनुभवों के आधार पर अपने का विकास करने की नीति बनायी , यानी सिन्चांग पर निर्भर हो कर अपनी श्रेष्ठता का उजागर कते हुए औद्योगिक विकास पर प्राथमिकता दी जाए , विकास क्षेत्र के वातावरण को सुन्दर बनाया जाए और अच्छी अच्छी सेवा प्रदान कर निरंतर विकास को गति दी जाए ।

आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र में हमें यह गहरा अनुभव हुआ है कि हर काम में कारोबारों को श्रेष्ठ सेवा व सुविधा मिल सकती है । विकास क्षेत्र में सिन्चांग में सब से पहले संयुक्त कामकाज कार्यालय कायम हुआ, जिस के तहत विभिन्न कारोबारों के पंजीकरण और निर्माण के लिए औपचारिकता के सभी काम एक ही कार्यालय में एक ही दिन के भीतर पूरा किया जा सकता है । इस प्रकार की उच्च कार्यक्षमता का कारोबारों से बड़ा स्वागत किया गया है ।

आर्थिक विकास क्षेत्र में बहुत से मशहूर कारोबारों को तेज विकास का मौका मिला है , साथ ही सिन्चांग के प्रदेशी कारोबारों के विकास के लिए एक अच्छी मिसाल भी खड़ी कर दी गई । सिन्चांग की गोल्डवंड साइंस एंड तकनोलोजी कापरेशन लिमेटिड इसी तरह कायम हुआ है , यह कंपनी बड़े आकार वाले वायु ऊर्जा डंजन का अनुसंधान , विकास और उत्पादन करती है, उस के उत्पाद चीन के अनेक प्रांतों में बिकते हैं और जर्मनी , ब्रिटेन , डैन्मार्क तथा कजाखस्तान को भी निर्यात किये जाते हैं । कंपनी के बिक्री विभाग के मेनेजर श्री मा श्येनपीन ने अपना अनुभव बताते हुए कहाः

हमारी कंपनी के उत्पाद विशेष व्यवसायी किस्म की चीज हैं , केवल इस व्यवसाय क्षेत्र के लोग जानते हैं कि हमारी गोल्डवंड साइंस एंड तकनोलोजी कापरेशन के उत्पाद किस काम के लिए है , हम चाहते हैं कि हमारे उत्पादों के बारे में देश विदेश के दोस्तों को ज्यादा जानकारी मिलेगी और मालूम होगा कि चीन के सिन्चांग में श्रेष्ठ वायु ऊर्जा का निर्माण कारोबार मौजूद है , और हम भी विश्व के अन्य स्थानों में जा कर कंपनी के उत्पादों का निर्यात करेंगे ।

ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र से विदा हो कर हमारे दिल में यों यह कामना परप हुई है कि सिन्चांग के इस आर्थिक विकास क्षेत्र का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा ।