• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-10 19:38:37    
चीन ने अमरीकी धार्मिक रिपोर्ट में अपने पर लगाये गये आरोप का कड़ा विरोध किया

cri
चीन ने अमरीकी विदेश मंत्रालय की 2005 वर्ष की धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट में चीन की धार्मिक स्वतंत्रता की नीति को लेकर लगाये गये आरोप के प्रति कड़ा असंतोष व विरोध व्यक्त किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने दस तारीख को पेइचिंग में कहा कि अमरीकी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की 2005 की कथित वार्षिक रिपोर्ट में चीन से जुड़े भाग में फिर एक बार चीन पर उसकी धार्मिक स्वतंत्रता नीति को लेकर निराधार आरोप लगाया है, इस तरह उसने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मूल सिद्धांतों को रौंदा है और चीन के भीतरी मामलों में दखल दी है , चीन इस के प्रति कड़ा असंतोष व दृढ़ विरोध व्यक्त करता है।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने इस दिन आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह बात कही । उन्हों ने कहा कि चीन सरकार कानून के अनुसार चीनी नागरिकों के स्वतंत्र रूप से धर्म पर विश्वास करने के अधिकार का संरक्षण करती है। चीन की विभिन्न जातियों की जनता को कानून के अनुसार धार्मिक विश्वास करने की स्वतंत्रता प्राप्त है ।

उन्हों ने बल देकर कहा कि चीन ने अमरीका से धर्म के बहाने चीन के अंदरूनी मामलों में दखल बंद करने की अपील की है।