• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-09 14:08:22    
रहस्यमय छिंगहाई झील देशी विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र

cri

प्रिय दोस्तो , आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को छिंगहाई तिब्बत पठार पर स्थित छिंगहाई झील को देखने ले चलते हैं ।

विश्व छत के नाम से प्रसिद्ध छिंगहाई तिब्बत पठार के उत्तर पूर्वी भाग में चार हजार पांच सौ वर्गकिलोमीटर विशाल छिंगहाई झील स्थित है । यह झील अपनी विशालता व शांतिमय पर्यावरण से अत्यंत रहस्यपूर्ण बनी रही है । पुराने जमाने से ही यह झील पवित्र रमणीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में देशी विदेशी पर्यटकों को बराबर आकर्षित करती आयी है । छिंगहाई झील अपनी अद्भुत मनोहर प्राकृतिक सौंदर्य को छोड़कर विविधतापूर्ण जातीय रहन सहन व विशेषतापूर्ण शैलियां भी अधिकाधिक पर्यटकों को अपनी ओर खिंच लेती हैं । आइये , अब हम इस रहस्यमय झील को देखने चलते है ।

इस साल अगस्त के एक दिन की सुबह हम उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग शहर से छिंगहाई झील देखने पश्चिम की ओर रवाना हुए । रास्ते के दोनों किनारों पर ऊंचे ऊंचे पर्वतों की श्रृंखलाएं , विशाल हरे भरे घास मैदान और अंगिनत भेड़ बकरियां व गाएं दिखाई दे रहे थे । लगभग 150 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद हमें दूर से हल्के नीले रंग के पानी के आकाश से जुड़ने का दृश्य धूमित रूप से नजर आ रहा था । झील के नजदीक आने के साथ साथ झील के पानी का रंग हल्के नीले से बदलकर गहरा नीला हो गया है , देखने में पानी की कोई सीमा नहीं है , यही छिंग हाई तिब्बत पठार का चमकदार मोती छिंगहाई झील ही है ।

हम छिंगहाई झील के दक्षिण तट पर स्थित हाई नान तिब्बती जातीय स्वायत प्रिफेक्चर की कूंगह कांऊटी पहुंच गये । इस कांऊटी के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान ली य्वान लिन ने सब से पहले हमें छिंग हाई झील के उत्पन्न होने की पूरी प्रक्रिया का तफसील से परिचय कराया । आज से कोई दो अरब वर्षों से पहले छिंगहाई तिब्बत पठार की जगह पर विशाल समुद्र था , बाद में यहां की भूस्थिति के भीतर परिवर्तन आने की वजह से क्रमशः अंगिनत छोटे बड़े पर्वतों ने समुद्र से ऊपर आकर विशाल समुद्र को बहुत सी छोटी बड़ी झीलों के रूप में बदल दिया , छिंगहाई झीन उन में सब से प्रसिद्ध मानी जाती है .

पर्यटकों को छिंगहाई झील का सौदर्य उपलब्ध कराने के लिये कूंगह कांऊटी के पर्यटन ब्यूरो ने दस बडे यात्री जहाज खरीद लिये । इस कांऊटी के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री ली य्वान लिन ने कहा कि जहाज पर सवार होकर दो प्रमुख रमणीय पर्यटन स्थल देखने को मिलते हैं , उन में से एक है पक्षी द्वीप । इस द्वीप पर साल भर में सब से ज्यादा मौसमी पक्षी आते जाते हैं , उन की किस्में चालीस से भी अधिक हैं , इसलिये यह पक्षी द्वीप चीन में अत्यंत विख्यात जाना जाता है । जबकि दूसरा है समुद्री पर्वत । इस पर्वत का इतिहास बहुत पुराना है और वह एक पवित्र धार्मिक स्थल भी है ।

जहाज पर खडे होकर दूर से देखा जाये , तो विशाल नीला आस्मान असीमित जलीय क्षेत्रफल से जुड़ा हुआ दिखाई देता है , झील का स्वच्छ नीला पानी धूप में और शांत व चमकदार नजर आता है । पर्यटक ताजगी हवा के झोकों में विशाल जलीय झील पर यात्रा करने में इतने मस्त हैं कि वे यह भूल जाते हैं कि वे अभी भी समुद्र की सतह से कोई तीन हजार दो सौ मीटर की ऊंचाई पर हैं ।