• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-08 16:34:07    
 विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri
बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नीलाल मासूम ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में कहा कि चीन की अल्पसंख्यक जाति मेरा पसंदीदा कार्यक्रम है ,जिस में चीन की अल्पसंख्यक जातियों के अनोखे रीति रिवाज के विषय में बड़ी सुन्दर जानकारी मिलती है । हाल में प्रसारित सानी और ह्वी जाति की रिपोर्ट सुनने को मिली , ह्वी महिला और पुरूषों की आवाज में लोक गीतों ने मन को मोह लिया । ऐसे गीत बार बार सुनने का मन करता है । सजीव एवं उत्तम प्रस्तुति के लिए आप का बहुत बहुत धन्यावाद ।

इसी प्रकार सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम में चीनी आपेराओं के संरक्षण व विकास के लिए चीनी प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ज्ञानवर्धक लगी । हनान प्रांत के युच्यु आदि ओपेराओं का परिचय रोचक लगा ।

चुन्नीलाल मासूम ने अपने पत्र में सी. आर .आई के अन्य हिन्दी कार्यक्रमों की भी चर्चा की है , जिस में कहा गया है कि दिनांक दस दिसम्बर 2004 को सांगरिला क्षेत्र के सब से बड़े बौद्ध मंदिर सोंचालिंग मंदिर ,जिसे दूसरा पोताला महल भी कहा जाता है , के विषय में बहुत ही रोचक , सजीव एवं ज्ञानवर्धक जानकारी सुनने को मिली , विभिन्न लामाओं के विषय में जानकारी अद्भुत थी ।

छै दिसम्बर 2004 को आप से मिले कार्यक्रम के अन्तर्गत सुप्रसिद्ध जवालाल नेहरू विश्वविद्यालय में चीनी भाषा के अध्यक्ष डाक्टर प्रदर्शी मुखर्जी से लिया गया साक्षात्कार बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक लगा । चीनी भाषा , चीनी साहित्यकार लुस्वन की कविता के हिन्दी अनुवाद के विषय में महत्वपूर्ण तथ्य सुनने को मिला । डाक्टर मुखर्जी के चीन के साथ पारिवारिक संबंधों को जान कर अच्छा लगा । इस तरह की भेंटवार्ता से दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंध प्रगाढ़ होता है । इसी दिन दक्षिण पश्चिमी चीन के सछवान प्रांत के छङतु मैदान में निर्मित महान तुच्यांगयान जल निकासी परियोजना की चर्चा भी रोचक , शिक्षाप्रद एवं सार्थक लगी । अच्छी रिपोर्ट के लिए सी .आर .आई को बहुत बहुत धन्यावाद।

मऊ उत्तर प्रदेश के डाक्टर एस . ए. फारूकी ने हमें लिख कर कहा कि आप का कार्यक्रम बहुत ही सफलता की ओर बढ़ रहा है । सन् 2004 में सी .आर .आई हिन्दी सेवा की ओर से बहुत अच्छे रोचक , ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और उन कार्यक्रमों को भारत के तमाम श्रोताओं ने सराहा ।

अब मेरा सुझाव है कि वर्ष 2005 में कार्यक्रमों में कुछ परिवर्तन लाएं , क्योंकि एक जैसे कार्यक्रमों को सुनते सुनते श्रोता बोर भी होते हैं । मेरा एक सुझाव क्लब के संबंध है कि तमाम क्लबों की एक सूची बनायें और उसे दोबारा कम्प्युटर में फीट करें तथा उन्ही को रजिस्टर करें , जो श्रोता अपने क्लबों की गतिविधियां नियमित अंतराल पर भेजते रहें ।

कोआथ बिहार के सुनील कैशरी ने हमें पत्र लिख कर कहा कि सब से पहले नूतन वर्ष 2005 के पावन वेला पर सभी सी .आर .आई परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं । 17 दिसम्बर को श्याओथांग दीदी ने ज्युचैको की रौशन दुनिया के बारे में बताया था , वह हमें बहुत ही रोचक और दिलचस्प लगा । पल भर के लिए ऐसा लगा, मानो मैं ज्युचेको का भ्रमण कर रहा हूं , वहां के सुन्दर दृश्य मन में आज भी घूम रहा है , जैसे हरेभरे पेड़ पौधे सुन्दर सुन्दर बर्फीली चट्टानें मन को आकर्षित करने वाली खुब सूरत झील के अनोखा नीला पानी दिल में झांकने वाली सुन्दर घाटियां बहुत ही प्यारा लगा है , ज्युचेको एक विश्वविख्यात जगह है और ये पर्यटकों का आकर्षण केन्द्र बिन्दु है , इतने खुबसूरत जगह की सैर कराने के लिए सी .आर ,आई परिवार को मेरी तरफ से लाख लाख धन्यावाद हो ।

भारतीय उद्योग परिषद के अध्यक्ष श्री सुनिल मुंजाल ने कहा कि भारत में बनने वाली वस्तुएं प्रदर्शनी चीन के प्रदर्शनी हाल में आयोजित की गई। श्री सुनिल मुंजाल चाहते थे कि चीन भी इसी तरह का प्रदर्शनी भारत में लगाए ,ताकि दोनों देशों की वस्तुओं को समझा जा सके । इसी प्रदर्शनी में चीन के श्री चांग वेन ने कहा कि भारत चीन तेजी से विकसित हो रहे देश हैं , पूंजी मुक्त कारक देश हैं , दोनों देशों के बीच आवाजाही बढनी चाहिए । राजनीतिक , सांस्कृतिक और आर्थिक विकास की ठोस आदान प्रदान होनी चाहिए । इस तरह की वस्तु प्रदर्शनी से हमें बहुत ही रोचक और जानकारी से परिपूर्ण बातें समझने का मौका सी .आर .आई ने दिया , इस के लिए सी .आर .आई के सभी परिवार को हार्दिक धन्यावाद ।

छपरा बिहार के शाहजादा खां और मीनहाज खां ने हमें लिख कर कहा कि मैं एक स्टूडेन्ट हूं , साथ ही आर एस लिस्नर्स क्लब का सदस्य हूं । मैं सी .आर .आई रेडियो के हिन्दी सर्विस का नया एवं नियमित श्रोता हूं । मेरी तरफ से चाइना रेडियो परिवार के सभी सदस्यों को प्यार भरा नमस्का हो ।

मुझे सी .आर.आई से प्रसारित होने वाले सभी प्रोग्राम अच्छे लगते हैं और मेरे घर के सभी सदस्य भी चाइना रेडियो इंटरनेशनल से प्रसारित होने वाले प्रोग्राम को ध्यानपूर्वक सुनते हैं एवं पसंद भी करते हैं । मैं आप के पास यह पहला पत्र भेज रहा हूं । आशा है कि आप मेरे पत्र का जवाब जरूर देंगे ।

हम मीनहाज खां और शाहजादा खां का एक नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं , साथ ही उन के परिवार के सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं कि वे सभी हमारे सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम को सुनते ही नहीं , बल्कि बहुत पसंद भी करते हैं । हमारी उम्मीद है कि मीनहाज खां के सभी क्लब सदस्य और परिवार सदस्य बराबर सी .आर .आई के प्रोग्राम सुनते रहेंगे और प्रसारण के बारे में अपनी रायें हमें लिख कर भेजेंगे , हमारी आशा है कि हमारी यह नई दोस्ती आगे लगातार बढ़ती जाएगी ।