चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने आठ तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में कहा कि छै पक्षीय वार्ता मतैक्य व प्रगति प्राप्त करने की प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय मुक्त करने का लक्ष्य साकार किए जाने के पूर्व छै पक्षीय वार्ता पारस्परिक समझ बढ़ाने और मतैक्य व प्रगति हासिल करने की प्रक्रिया मानी जा रही है। इस दौरान चीन की भूमिका विभिन्न पक्षों के बीच वार्ता के जरिए शांति प्राप्त करना है और चीन इस की बड़ी कोशिश कर रहा है। चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष एक-दूसरे के साथ सहयोग कर छै पक्षीय वार्ता में प्रगति प्राप्त करने के लिए समान कोशिश करेंगे ।
उन्होंने दोहराया कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर विभिन्न पक्षों को पर्याप्त राजनीतिक इच्छा व धैर्य दिखाना चाहिए, जिस से कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय मुक्त बनाने का लक्ष्य बखूबी अंजाम दिया जा सके।
|