चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री लिउ जिअनछाओ ने 8 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी विदेशमंत्री श्री ली छाओशिंग, वाणिज्य मंत्री श्री बो शिलाई के नेतृत्व वाला चीनी प्रतिनिधिमंडल नवंबर की 15 तारीख को कोरिया गणराज्य के पूसान शहर में होने वाले एपेक के 17वें मंत्री सम्मेलन में भाग लेगा और इसमें 13वें औपचारिक शिखर सम्मेलन की तैयारी करेगा।
इस मंत्री सम्मेलन के विषयों में विश्व व्यापार संगठन की दोहा वार्ता को आगे बढ़ाने के अलावा, क्षेत्रीय व्यापारिक सहयोग, तकनीकी सहयोग, व्यापार सुरक्षा तथा पक्षियों के फ्लू की रोकथाम आदि शामिल हैं।
एपेक एशिया-प्रशांत क्षेत्र का महत्वपूर्ण व्यापारिक सहयोग मंच है। वर्तमान में इसके 21 सदस्य हैं।
|