चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने तीन तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में विश्वास प्रकट किया कि श्री बुश की चीन यात्रा चीन व अमरीका के रचनात्मक संबंधों को आगे बढ़ाएगी।
ध्यान रहे, अमरीकी राष्ट्रपति बुश कोरिया गणराज्य में एपेक सम्मेलन में भाग लेने के बाद, 19 से 21 तारीख तक चीन की यात्रा करेंगे। श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण यात्रा है। इस दौरान श्री बुश व श्री हू चिन थाओ के बीच पांचवीं मुलाकात होगी। दोनों देशों के नेता इस महत्वपूर्ण मौके पर द्विपक्षीय संबंधों पर चतुर्मुखी व गहन रूप से राय-मश्वरा करेंगे। चीन को विश्वास है कि दोनों नेता अनेक विषयों पर सहमति भी प्राप्त करेंगे और चीन व अमरीका के रचनात्मक संबंधों को आगे ले जाने के प्रयास करेंगे।
|