• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-02 14:56:22    
तिब्बती लोगों की नज़र में भीतरी इलाके के कर्मचारी

cri

विशेष भौगोलिक स्थिति के कारण चीन के तिब्बत त्वायत्त पेरदेश के आर्थिक विकास की गति काफी धीमी रही है । तिब्बत की गरीबी और पिछड़पन को दूर करने के लिए वर्ष 1980 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने तिब्बत कार्य संबंधी चार बैठकें बुलायीं, जिन में समूचे देश से तिब्बत को सहायता देने का ढांचा तया किया गया । पार्टी की इस नीति से प्रेरित हो कर देश के भीतरी इलाके से बड़ी संख्या में कर्मचारी तिब्बत आये और उन्होंने तिब्बत के विकास के लिए अपना योगदान किया ।

वर्ष 1994 से ही चीन सरकार ने भीतरी इलाके के प्रांतों से तिब्बत के एक एक क्षेत्र को सहायता देने हेतु चुनने और नियमित समय पर सहायता कर्मचारियों को बदलने की नीति बनायी और भीतरी इलाके से श्रेष्ठ कर्मचारियों को चुन कर तिब्बत की सहायता के लिए भेजने का प्रबंध किया । अब इस नीति लागू हुए दस साल बीत चुका है । लगभग तीन हज़ार से ज्यादा भीतरी इलाके के श्रेष्ठ कर्मचारियों ने तिब्बत के विकास के लिए अपना योगदान किया।

इधर के वर्षों में चीन सरकार ने तिब्बत के समर्थन व सहायता को तेज गति दी है । तिब्बती जनता का जीवन स्तर दिन ब दिन उन्नत होता गया । तिब्बती लोग तिब्बत की सहायता के लिए आए भीतरी इलाके के कर्मचारियों का उच्च मुल्यांकन करते हैं और उन के बहुत आभारी रहते हैं । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाज़े प्रिफ़ैक्चर की उप उच्चायुक्त सुश्री छान्मुछ्युन ने हमारे साथ एक साक्षात्कार में भीतरी इलाके के कर्मचारियों की भुरी भुरी प्रशंसा की, उन्होंने हमें बताया कि तीसरे जत्थे में आए कर्मचारियों का कार्य पूरा होने के बाद भीतरी इलाके में वापस लौटने के लिए रवाना होने के समय स्थानीय जनता ने इक्ट्ठे होकर घी का चाय और अंड्डा पेश कर उन्हें विदाई दी । बहुत तिब्बती लोग रोते हुए भीतरी इलाके के कर्मचारियों से नमस्कार कहते रहे। सुश्री छान्मुछ्युन ने कहा

"वर्ष दो हज़ार चार  के जून माह में तिब्बत की सहायता करने आए भीतरी क्षेत्र के नए व पुराने लोगों का तबादला किया गया , पुराने लोगों के चले जाने पर स्थानीय निवासियों ने दूर से आ कर उन्हें बिदा दी , बिदाई का माहौल बेहद उत्साहपूर्ण था और बहुत प्रभावकारी था ।"

तिब्बत के शिकाज़े प्रिफ़ैक्चर की या तुंग कांउटी के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के प्रचार प्रसार विभाग के प्रभारी जा शी एक पुराने तिब्बती निवासी हैं । या तुंग कांउटी में कार्यरत दस सालों में जा शी ने सारे तीन जत्थों के भीतरी इलाके के कर्मचारियों के साथ काम किए थे । जा शी ने तिब्बत की सहायता करने आए भीतरी इलाके के कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा

"मुझे शांग हाई से आए कर्मचारियों के साथ काम करते हुए दस साल बीत चुके है । इन कर्मचारियों ने बड़ी से बड़ी चुनौतियों को दूर कर स्थानीय लोगों और स्थानीय कर्मचारियों के साथ काम करते हैं । उन्होंने हमारी या तोंग कांउटी के विकास के लिए भारी योगदान किया । यहां काम करने के दौरान समय वे पूरी तरह स्थानीय लोगों से मिल जुल गए हैं और स्थानीय जातीय रीतिरिवाज़ों का बहुत सम्मान करते हैं । इस लिए या तोंग में दस साल काम करने के दौरान भीतरी इलाके से आए कर्मचारियों को स्थानीय लोगों का उच्च मुल्यांकन हासिल प्राप्त हुआ है।"

चीन के भीतरी इलाके से आए कर्मचारियों ने अपने यौवन और पसीना को इस सुन्दर व पवित्र भूमि में अर्पित किया । उन का विचार है कि तिब्बत में रहने के तीन साल उन के जीवन में एक अविस्मरणीय अनुभव है । उन के दिल में तिब्बत के प्रति अपार प्यार उमड़ा है ।

या तोंग कांउटी के कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के उप सचिव शी वन छिंग ने प्रसिद्ध तिब्बती गीत "जन्मभूमि"गाते हुए हमें बताया कि वे तिब्बत को अपनी दूसरी जन्मभूमि मानते हैं ।

"मेरी जन्मभूमि शिकाज़े में स्थित है, वहां एक बहुत सुन्दर नदी बहती है । नीला नीला आसमान में तैर रहा है सफ़ेद सफेद बादल, चील उड़ रहा है ऊंचे आकाश में , गूंज उठा है हर स्थान में यह मधुर गीत।"

श्री शी वन छिंग की ही तरह भीतरी इलाके से आए कर्मचारियों ने भी तिब्बत को अपना दूसरा जन्मस्थान माना है।