• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Monday   Apr 28th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-11-02 09:27:11    
शेनचेन शहर का उच्च तकनीक उद्यान

cri

किसी देश के क्षेत्र विशेष में उच्च तकनीक उद्यान का निर्माण उस देश के उच्च तकनीकी कारोबारों के विकास में मददगार होता है। चीन ने 15 साल पहले दूसरे देशों से सबक लेकर अपने यहां पचास से अधिक उच्च तकनीक उद्यान निर्मित किये। शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान उनमें बहुत सफल बताया जाता है। यह उद्यान दक्षिणी चीन के क्वांगतुंग प्रांत के शेनचेन शहर में स्थित है और इस का क्षेत्रफल 11 वर्ग किलोमीटर है । अब तक उद्यान में हजार से अधिक कारोबार प्रवेश पा चुके हैं। श्री लीनपो शेनचेन उच्च तकनीक क्षेत्र की प्रबंध कमेटी के प्रमुख प्रबंधकों में से एक हैं। उन्हों ने बताया कि उन का लक्ष्य शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान को विश्व का सब से अच्छा तकनीक उद्यान बनाना है। इस लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रथम श्रेणी की सृजन शक्ति चाहिये, जो नये कारोबारों की सृजन क्षमता तैयार करेगी और संपदा अधिकार से युक्त वस्तुओं के उत्पादन में मदद कर सकेगी। विदेशी उच्च तकनीक उद्यानों के अनुभव से कहें तो आशावान कारोबारों के विकास के लिए आवश्यक उपकरण और सेवाएं प्रदान करने वाली व्यवस्था को उच्च तकनीक का पालना कहा जा सकता है। इधर के वर्षों में शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान ने नये कारोबारों की सेवा को बहुत महत्व दिया। इन कारोबारों को बॉयलर, भाप, शुद्ध जल तथा वायु संघनक आदि वैज्ञानिक परीक्षण में प्रयुक्त साजसामान उपलब्ध हो चुके हैं। इस तरह नये कारोबारों को उच्च तकनीक उद्यान में प्रविष्ट होते ही वैज्ञानिक परीक्षण की सुविधा मिली है। शेनचेन थैनह दवा कंपनी इस उच्च तकनीक उद्यान में प्रवेश पाने वाले पहले कारोबारों में से एक है। कंपनी के निदेशक श्री ली च्याह ने उच्च तकनीक उद्यान की सुविधाओं का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि उद्यान में भवन से लेकर परीक्षण उपकरण सब कुछ उपलब्ध है। इस तरह हमें अनेक बुनियादी कामों से मुक्त होने की सुविधा मिल सकी है। पता चला है कि इस समय शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान में कुल 40 कारोबार हैं , उन में से 70 प्रतिशत के संचालक विदेशों में अध्ययन समाप्त कर वापस लौटे चीनी हैं।उनमें से बहुत से कारोबार चिकित्सा उपयोगी अभिकर्मक, जीन तकनीक वस्तु , टीके और कैंसररोधी दवा आदि उच्च तकनीकी वस्तुओं का उत्पादन करते हैं। शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान ने कारोबारों की सृजन शक्ति बढ़ाने के लिए जो एक नया कदम उठाया है वह है यहां एक आविष्कारी विश्वविद्यालय की स्थापना करना। शेनचेन चीन में रूपांतर शुरू होने के बाद निर्मित शहर है। 25 साल पुराने इस शहर के 12 उच्च शिक्षालयों में सिर्फ एक बहुविषयी विश्वविद्यालय है । प्रतिभाओं के प्रशिक्षण और अनुसंधान की दृष्टि से शेनचेन कुछ कमजोर है । इसलिए शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान ने 6 साल पहले एक आविष्कारी विश्वविद्यालय स्थापित किया , जिसमें चीन के पेइचिंग विश्वविद्यालय और छींगह्वा विश्वविद्यालय समेत दर्जनों मशहूर विश्वविद्यालयों के कार्यालय हैं। इस विश्वविद्यालय के प्रभारी श्री ली यूलीन के अनुसार, हमें दूसरे क्षेत्रों की प्रतिभाओं तथा वैज्ञानिक प्रगति की जरूरत है। इससे हम कम समय के भीतर दूसरे विश्वविद्यालयों के संसाधनों का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जाता है कि इस विश्वविद्यालय में नामांकित विश्वविद्यालयों के अध्यापक अक्सर शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान में व्याख्यान देने आते हैं । वे अक्सर इंटरनेट व डाक के जरिये भी शिक्षा देते हैं। इधर के वर्षों में इस विश्वविद्यालय में 12 हजार से अधिक अनुसंधानकर्ताओं ने प्रशिक्षण पाया और उन की मदद से अनेक तरह की वैज्ञानिक प्रगति का आयात किया जा सका। शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान के अनुकूल वातावरण ने उच्च तकनीक कारोबारों को भी आकर्षित किया। ऐसे बहुत से कारोबारों का बड़ी तेज़ी से विकास हुआ है। मिसाल के लिए इस उद्यान में स्थित ह्वावेइ तकनीक कंपनी ने इधर के वर्षों के विकास के बाद विश्व सूचना उद्योग में नेतृत्वकारी स्थान प्राप्त कर लिया है। इस कंपनी के कुल व्यापार की रकम का 60 प्रतिशत भाग निर्यात से आता है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी का विकास सृजन पर निर्भर है । कंपनी ने चीन के पेइचिंग व शांघाई जैसे बड़े शहरों के अलावा अमेरिका , भारत, स्वीडन और रूस में भी अपने अनुसंधान केंद्र खोले हैं। चीनी राजकीय संपदा अधिकार ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि ह्वावेइ कंपनी अब तक छै हजार से अधिक पेटेंटों के लिए आवेदन कर चुकी है जो देश में सब से अधिक है। इधर के वर्षों में शेनचेन उच्च तकनीक उद्यान की मदद से शेनचेन शहर में उच्च तकनीक वाले उद्योगों का बड़ी तेज़ी से विकास हुआ है। अब शहर में मोबाइल तकनीक, कंप्यूटर, सोफ्टवेयर तथा जैव तकनीक से दवा बनाने वाले अनेक उद्योग-धंधे स्थापित हो चुके हैं, जिन में से बहुत से कारोबारों का वार्षिक उत्पादन मूल्य दस अरब य्वान से अधिक है। शेनचेन के उच्च तकनीक वाले उद्योगों का उत्पादन मूल्य अब तीन खरब य्वान तक जा पहुंचा है , जो शहर के पूरे उत्पादन मूल्य का आधा है। चीन के उच्च तकनीक उद्यान चुंग क्वान छुन का नाम इधर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। उच्च तकनीक उद्यान किसी देश की वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। चीनी राजधानी पेइचिंग शहर के पश्चिमी भाग में स्थित चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान चीन का ऐसा सब से मशहूर उद्यान है। हाल के वर्षों में विदेशों से बड़ी संख्या में विद्वानों व तकनीशियनों का इस क्षेत्र में आना-जाना शुरू हुआ है। इस क्षेत्र को चीन की सिलिकोन घाटी भी कहा जाता है। हजारों चीनी तकनीशियन स्वदेश लौटकर यहां उच्च तकनीक से संबंधित व्यवसायों में जुटे हैं। आंकड़े बताते हैं कि इधर कुछ वर्षों से अधिकाधिक चीनी अनुसंधानकर्ता- अध्येता विदेशों से चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान का रुख कर रहे हैं। यहां प्रत्येक दिन औसतन ऐसे दो नये कारोबार खुलते हैं, जिन के मालिक विदेशों से स्वदेश लौटने वाले चीनी होते हैं। चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान में अब तक विदेशों से चीन लौटे अनुसंधानकर्ताओं द्वारा स्थापित कारोबारों की संख्या दो हजार तीन सौ से अधिक हो चली है और इन कारोबारों से विदेशों से वापस लौटने वाले छै हजार अनुसंधानकर्ता-अध्येता जुड़े हैं। चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान की प्रबंध परिषद के प्रधान श्री छू जनवेइ ने कहा, हम आगामी तीन से पांच सालों के भीतर विदेशों में रह रहे चीनी अध्येताओं अनुसंधानकर्ताओं के लिए यहां काम करने का और बेहतरीन वातावरण तैयार करेंगे और इस दौरान और चार हजार चीनी तकनीशियनों को इसकी ओर आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। इससे चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान के ऐसे चीनी तकनीशियनों की संख्या दस हजार तक जा पहुंचेगी और उन के द्वारा संचालित कारोबार भी तीन हजार का अंक तक पहुंच जायेंगे। पेइचिंग के चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान पर बहुत से चीनी व विदेशी पूंजीनिवेशकों का ध्यान आकर्षित है । हर रोज़ दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के पूंजीनिवेशक चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान का दौरा करने आते हैं , उन्हें यहां सहयोग करने तथा नये कारोबार खोलने की बड़ी रुचि है । अमेरिका की एक पूंजीनिवेश कंपनी के उप प्रधान श्री ली चैनक्वांग ने पेइचिंग के चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान में छीपे पूंजीनिवेश मौकों का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान पर रोज़ बहुत से पूंजीनिवेशकों का ध्यान आकर्षित है । मेरी कंपनी की तीस शाखाओं को सब इस के साथ सहयोगी संबंध कायम हुए हैं । पेइचिंग चुंग क्वान छुन उच्च तकनीक उद्यान इसीलिए चीन का सिलिकोन घाटी बना है कि इस के आसपास चीन के पेइचिंग विश्वविद्यालय और छींगह्वा विश्वविद्यालय समेत दसियों चोटी वाले विश्वविद्यालय व कालेज़ केंद्रीत है । चुंग क्वान छुन चीन का सचमुच सिलिकोन घाटी है और एक शुभनाम है देश में आधुनिकी तकनीकों का पालना कहलाता है।
Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040