हारपीन शहर एक विदेशी माहौस से युक्त प्रसिद्ध शहर माना जाता है , इस शहर में विदेशी वास्तु शैलियों में निर्मित विविधतापूर्ण आकार वाले भवन , गिरजाघर व सड़के देखने को मिलते ही नहीं , अतीत जमाने में बड़ी तादाद में यहूदी , जर्मन , फ्रांसिसी और रूसी इत्यादि विदेश लोग भी रहते थे । इसलिये उक्त आधारों पर एक अपनी अलग पहचान वाले शहर के रूप में निर्मित करने का इरादा पैदा हो गया । हम क्रमशः नानकांग डिस्ट्रिकट में नारी सड़क , मकाओ सड़क ,रूसी सड़क , कोरिया सड़क समेत अनेक रौनकदार व्यवसायिक सड़कें निर्मित कर चुके हैं ।
प्रिय मित्रो , आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में चीन के किसी रमणीक स्थल के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लेने के बजाये उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत की राजधानी हारपीन शहर में नव स्थापित भारत सड़क के दौरे पर आप को ले चलते हैं । पिछली बार हम ने आप को हारपीन शहर में भातर सड़क की स्थापना के बारे में अपनी जिज्ञासा बतायी । हो सकता है कि आप के मन में ही यह जिज्ञासा अभी भी बनी रही होगी । तो आइये , हम यह पहेली बुझाने के लिये आप को हारपीन शहर के नानकांग डिस्ट्रिक्ट की जन सरकार के उप प्रधान श्री चांग से मिलाने चले । दोपहर के डेढ़ बजे हम नांन कांग डिस्ट्रिक्ट के प्रशासनीय भवन पहुंच गये , वहां उप प्रधान चांग के अलावा अन्य कई अधिकारी भी हमारी प्रतीक्षा में थे । अपना परिचय देने के बाद मैं ने बेबरसी के साथ उप प्रधान चांग से कहा कि चीन के सब से उत्तरी भाग में स्थित हेलुंगच्यांग प्रांत की राजधानी हारपीन शहर में भारत चीन सड़क कभी नहीं सुनी । मैं जानना चाहती हूं कि हारपीन शहर में भारत चीन सड़क कैसे हुई है , और इस सड़क की स्थापना का क्या इरादा है ।
हारपीन शहर के नान कांग डिस्ट्रिकट के उप प्रधान चांग ने इस सवाल के उत्तर में कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि हारपीन शहर एक विदेशी माहौस से युक्त प्रसिद्ध शहर माना जाता है , इस शहर में विदेशी वास्तु शैलियों में निर्मित विविधतापूर्ण आकार वाले भवन , गिरजाघर व सड़के देखने को मिलते ही नहीं , अतीत जमाने में बड़ी तादाद में यहूदी , जर्मन , फ्रांसिसी और रूसी इत्यादि विदेश लोग भी रहते थे , अतः यह शहर एक उत्प्रवासी शहर के रूप में भी जाना जाता है । पिछले बीसेक सालों में लागू रूपांतर व खुले द्वार नीति के माध्यम से हारपीन शहर में भी जमीन आस्मान के परिवर्तन आये हैं , इसलिये उक्त आधारों पर एक अपनी अलग पहचान वाले शहर के रूप में निर्मित करने का इरादा पैदा हो गया । हम क्रमशः नानकांग डिस्ट्रिकट में नारी सड़क , मकाओ सड़क ,रूसी सड़क , कोरिया सड़क समेत अनेक रौनकदार व्यवसायिक सड़कें निर्मित कर चुके हैं ।
उन्हों ने कहा कि चीन व भारत आज की दुनिया में सब से बड़े विकासशील देश ही नहीं , दोनों निकट पड़ोसी देश भी हैं । पिछले कई हजारों वर्षों में इन दोनों देशों के बीच परम्परागत मैत्रीपूर्ण संबंध और सहयोग बने रहे हैं , विशेषकर वर्तमान आधुनिक काल में दोनों देशों के सामने गरीबी उन्मूलन , आर्थिक विकास, देश को पुनरूत्थान बनाने और जनता का जीवन स्तर उन्नत करने का समान मिशन मौजूद है । एक शब्द में भारत व चीन ये दोनों बड़े विकासशील देश बहुत से क्षेत्रों में एक दूसरे का पूरक माने जाते हैं । इसे ध्यान में रखकर दोनों देशों की सरकारे इधर सालों में आपसी समझ , आर्थिक व व्यापारिक सहयोग व विविधतापूर्ण आवाजाही बढ़ाने पर अत्यंत महत्व देती आयी हैं और उल्लेखनीय उपलब्धियां भी प्राप्त कर चुकी हैं । पर पिछले दसियों सालों में कुछ ऐतिहासिक कारणों से इन दोनों निकट पड़ोसी देशों की आवाजाही बाधित हो गयी है , जिस से दोनों देशों की जनता एक दूसरे को बहुत कम जानती है । यदि हम हारपीन शहर के नान कांग डिस्ट्रिक्ट में एक भारत सड़क स्थापित करेंगे , तो इस अपने ढ़ंग की यह सड़क दोनों देशों के व्यापारियों के लिये निश्चित रूप से व्यापार करने और एक दूसरे को नजदीकी से समझने की भूमिका निभायेगी । इसी इरादे से प्रेरित होकर 2004 वर्ष की जुलाई को नान कांग डिस्ट्रिक्ट के पूर्व प्रधान वेइ अपने सहकारियों के साथ सर्वेक्षण के लिये नयी दिल्ली पहुंचे । नयी दिल्ली में प्रवास के दौरान उन्हों ने कुछ भारतीय व्यापारियों के साथ सम्पर्क बनाया और बड़े छोटे बाजारों को गौर से देखा , ताकि भारत के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सके और हारपीन शहर में सफल भारत सड़क निर्मित करने के लिसे मदद हो सके । भारत से स्वदेश लौटने के बाद वे भारत सड़क स्थापित करने का काम करना शुरू कर दिया और जल्द ही इस सड़क को मूर्त रूप दे दिया है । अब केवल एक समस्या बाकि रही है कि चीन व भारत दोनों देशों के दुकानदारों को आकर्षित करना है ।
|