पेइचिंग के बा तालिन पर खड़ी लम्बी दिवार पर चाम्पस ईलिसेस से लम्बी दिवार तक शीर्षक जो एक विशाल चित्र प्रदर्शनी आयोजित हुई , वह फ्रांसीसी सांस्कृतिक वर्ष के समाप्ति कार्यक्रमों में से एक थी । 1150 मीटर लम्बे चित्रों की प्रदर्शनी में फ्रांस के विभिन्न शहरों व क्षेत्रों के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृश्य दर्शाये गये । इस ने चीन की प्राचीन लम्बी दिवार और फ्रांस के क्लासिकल सांस्कृतिक अवशेषों के साथ जोड़ दिया है । बातालिन लम्बी दिवार क्षेत्र में फ्रांसीसी गांव स्थापित हुआ , जिस में फ्रांस के कला, सांस्कृतिक अवशेष, मशहूर दर्शनीय स्थल और विश्व विख्यात फ्रांसीसी व्यंजन आदि पर प्रदर्शनी लगायी गयी । फ्रांस से आई 14 लोक कला मंडलियों के रंगबिरंगे कला प्रदर्शनों ने चीनी व विदेशी पर्यटकों को बरबस आकृष्ट किया ।
उत्तरी चीन के थ्येन चिन शहर से आए चीनी पर्यटक श्री ल्यू चिंग चिंग ने अपना अनुभव बताते हुए कहाः
"मुझे अनुभव हुआ है कि अगर हर वर्ष ऐसी सांस्कृतिक कार्यवाही चलायी जाए, तो और ज्यादा अच्छा होगा । इस प्रकार के आयोजन से हम दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान और बढ़ेगा । क्योंकि फ़्रांस और चीन दोनों अपनी ज्वलंट विशेषता वाले देश ही नहीं, लम्बे पुराने इतिहास वाले देश भी हैं । इन आयोजन के जरिए हम किताबों से परे फ्रांस के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं ।"
पेइचिंग के ग्रीष्मकालीन शाही उद्यान में आयोजित फ्रांस की रात्रि नामक रात्रि समारोह भी बहुत सफल रहा। रात्रि समारोह में चीनी और फ्रांसीसी कलाकारों ने एक साथ मिल कर कला प्रस्तुति कीं ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य ली छांग छुन ने इस रात्रि समारोह को संबोधित करते हुए कहाः
"चीनी और फ्रांसीसी सांस्कृतिक वर्ष दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आवाजाही के इतिहास में एक रचनात्मक घटना है ,इस से दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाया गया , पूर्व और पश्चिम के देशों की जनता के बीच पारस्परिक समझ व मैत्री गहरी कर दी गयी है । सांस्कृतिक वर्ष में गतिविधियों का दायरा विशाल है, इन में भाग लेने वालों की संख्या बड़ी है और उस का प्रभाव दूरगामी है । इस ने चीन और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा ।"
18 सितंबर को चीनी राष्ट्र का परम्परागत त्यौहार मध्य शरद त्यौहार था । इस रात को चीनी ललित कला संग्रहालय में फ्रांसीसी लानविन फैशन शॉ आयोजित किया गया , इस शानदार जगमगाते आयोजन से चीन में आयोजित फ्रांसीसी सांस्कृतिक वर्ष को एक नई चरम सीमा पर पहुंचाया गया । फ्रांस के उच्च स्तरीय फैशन के प्रतीक के रूप में लानविन फैशन शॉ ने चीनी दर्शकों की वाहवाही लुटी ।
चीनी राष्ट्रीय संग्राहलय ने फ्रांसीसी सांस्कृति वर्ष की समाप्ति से पूर्व फ्रांस के तीन मशहूर प्राचीन दुर्गों के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए , ताकि एक दूसरे के यहां प्रदर्शनी लगाने, सांस्कृतिक अवेशषों की रक्षा करने , अकादमिक आदान प्रदान और व्यक्तियों के प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग किया जा सके । फ्रांस की चेनोन्सेओ प्राचीन किला की मालिकन सुश्री कारोलिन दारासे ने कहा कि हालांकि चीनी फ़्रांसीसी सांस्कृतिक वर्ष समाप्त हो गये हैं , लेकिन उन की आशा है कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान जारी रहेगा । उन का कहना हैः
"सुप्रसिद्ध फ्रांसिसी सांस्कृतिक विरासत संस्था की हैसियत से हम तहेदिल से आशा करते हैं कि इस प्रकार का आदान प्रदान योजनानुसार लम्बे अरसे तक जारी रहेगा , ताकि दोनों देशों की चिरस्थाई मैत्री को प्रगाढ़ बनाया जाए। "
|