• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-28 10:51:35    
ऊरूमुची का आर्थिक विकास क्षेत्र

cri

उत्तर पश्चिमी चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची शहर में कायम आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र अपनी श्रेष्ठता से काफी मशहूर है । इस आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र के विकास से पश्चिमी चीन में विकसित नवनीकरण और सृजन की गहन भावना अभिव्यक्त हुई है , जो इधर के सालों में चीन की पश्चिमी भाग के जोरदार विकास की नीति में प्राप्त भारी उपलब्धियों का परिचायक है । अब आप हमारे साथ इस आर्थिक विकास क्षेत्र का दौरा करने जाए।

ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र वर्ष 1994 में स्थापित हुआ , वह देश के राष्ट्रीय स्तर का आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र है । इस साल के अगस्त तक उस की स्थापना हुए 11 साल पूरे हो चुके हैं । ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र 4 वर्ग किलोमीटर की भूमि घेरता है ,जो शहर के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित है । उस ने ऊरूमुची शहर के अन्दर एक छोटे विशेष नगर का रूप ले लिया है । वह समुद्रतट से बहुत दूर स्थित चीन का सब से देरी से कायम एक नया आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र है और उत्तर पश्चिम चीन का सब से बड़ा राष्ट्रीय स्तरीय आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र भी है ।

ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र जाने के लिए यातायात की बड़ी सुविधा है , वहां तक सार्वजनिक बसों के अनेक मार्ग हैं , जो ऊरूमुची शहर के विभिन्न इलाकों , अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा रेलवे स्टेशन को जोड़ लेते हैं । विकास क्षेत्र में वातावरण सुन्दर , यातायात सुविधापूर्ण और सेवा उद्योग विकसित है । विकास क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी के उप प्रधान श्री चु च्यानफिंग ने हमें बतायाः

विकास क्षेत्र की स्थापना के लक्ष्यों में औद्योगिक विकास के भरोसे निर्यात और विदेश व्यापार को प्राथमिकता और नव व उच्च तकनीकों का विकास शामिल है । इस के अलावा सिन्चांग के तीन प्रमुख उद्योगों यानी श्रेष्ठ संसाधनों के आधुनिक प्रोसेंसिंग , निर्यात के उन्नमुख मालों के प्रोसेसिंग और नव व उच्च तकनीक उद्योग को बखूबी अंजाम दिया जाएगा ।

ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र में कदम रखने पर आप को यो लगता है , मानो आप एक खूबसूरत उद्यान में प्रवेश कर गए हो । यहां महा नगर का शोरगुल नहीं है , गगनचुंबी इमारतों का भारीपन महसूस नहीं होता है , हर स्थान खुला और रोशनीदार है । विकास क्षेत्र के बीचोंबीच मध्य एशिया मार्ग नाम सड़क के किनारों पर आकर्षक सुन्दर दृश्य नजर आते हैं।

इस नवोदित शहर के केन्द्र स्थल में एक विशाल चौक है , जिस के अनोखे डिजाइन में बड़ा नयापन दिखता है , चौक का क्षेत्रफल कोई पचास हजार वर्गमीटर है , बीचोंबीच 20 मीटर ऊंची एक विराट मूति खड़ी है , जो देखने में एक उड़ता सा उपग्रह जान पड़ता है । उड़ता हुआ उपग्रह विकास क्षेत्र के महत्वाकांक्षा व संकल्प का प्रतीक है । हरे भरे घास लॉन के किनारे यूरोपीय शैली की गलियारी बड़ी भव्य और अद्भुत दिखती है । यात्री चौक में टहल रहे हैं और फोटो खींच रहे हैं । हमारी यहां आई पर्यटक सुश्री चो माई से बातचीत चली ।

मैं सिन्चांग में घूमने नयी नयी आई हूं , ऊरूमुची पहुंचने पर सुना कि आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र खासा सुन्दर और मनोहर है , तो यहां आई । हमें बड़ा आश्चर्य हुआ है कि इस विकास क्षेत्र में आधुनिकतम वौज्ञानिक तकनील उद्योगों के साथ ऐसे यूरोपीय रंगढंग की इमारतें निर्मित हैं। यह उपग्रह चौक बड़ा आधुनिक शौली का है , मध्य एशिया मार्ग भी देखने के काबिला है , सड़कों के किनारों पर उगती अंगूर भी मन का मोह लेती है । यहां देश विदेश के सुप्रसिद्ध कारोबारों के वर्गशॉप खुले हैं , विकास क्षेत्र के भीतर ही हर तरह की तिजारती चीजें उपलब्ध होती हैं ।

हम ने पाया कि उपग्रह चौक के चारों ओर सिन्चांग नख्लिस्तान जल स्वास्थ्य केन्द्र , विश्व स्तर का स्टेडियम , मनोरंजन के लिए भूमिगत निशानेबाजी मैदान मिलते हैं । लोग बड़े इतमीन्नान के साथ आधुनिक जीवन का आनंद ले सकते हैं ।

लेकिन आज से 11 साल पहले , यह सिर्फ एक निर्जन और विरान खुला मैदान था , किन्तु इस में विकास क्षेत्र की स्थापना के बाद पिछले 11 सालों के निरंतर निर्माण के फलस्वरूप अब हर जगह हरियाली , खूबसूरती और मनोहरता महसूस होती है । विकास क्षेत्र में निर्मित केन्द्रीय सड़क के दोनों किनारों पर 1880 मीटर लम्बा अंगूर बरामदा खड़ा नजर आया है , जिस पर लटके अंगूर के लच्छे मुंह में पानी ला देते हैं । सड़क के ऊपर नेनोन लंपों से रंगबिरंगी अनूठी रोशनियां निकलती हैं । दिन में यह हरियाली की गलियारी दिखती है , रात में रंगों का आकाशी मार्ग सा मालूम पड़ता है ।

मध्य एशिया मार्ग की उत्तरी दिशा में एक विज्ञान मार्ग और एक सौंदर्य मार्ग खुले हैं । विज्ञान मार्ग पर बड़ी संख्या में विज्ञान तकनीक कारोबार कतारों में कायम हुए हैं ,जिन में सबसे ध्यानाकर्षक कारोबार पेइचिंग विज्ञान तकनोलोजी विश्वविद्यालय का है , इस का इमारत समूह प्राचीन चीनी वास्तु शैली में बनाया गया है , उस की लाल रंग की दीवार और हरे रंग की खपरेल देखते बनती है । निर्माण समूह के आगे विशाल हरित लॉन और आधुनिक ढंग की प्रस्तर मुर्तियां खड़ी नजर आयी है , इस में प्राचीन और आधुनिक तथा चीनी और पाश्चात्य रंग रूप का मिश्रण होता है ।

विकास क्षेत्र में हर तरफ जीवन शक्ति से ओतप्रोत है , कड़ाके की सर्दियों के मौसम में भी मानव निमित नालियर के हरे पेड़ लोगों को

हरियाली का बहार ला दिखाते हैं । विकास क्षेत्र के आसपास रह रहे पुराने निवासी सुश्री ल्यू शाओ ली ने पहले और आज के परिवर्तन की चर्चा में कहाः

पहले यहां हर जगह निर्जन और विरान दृश्य छाया था , इमारत का नामोनिशान भी नहीं । जो थोड़ा सा जीवन देखने को आता था , वह किसानों के खेतों में उगती साज सब्जी थी । सर्दियों में हर जगह सफेद बर्फ से ढकी रहती थी , सन्नाटा पड़ती रही ।आज से 11 साल पहले यहां विकास क्षेत्र का विकास आरंभ हुआ ,तब मैं तो सोचती थी कि क्या इस गरीब स्थान में भी सोना निकाला जा सकता. पर कल्पना से परे था कि दस सालों के निर्माण से अब हमारा यह स्थान सचमुच सिन्चांग का हांगकांग सरोखा तैयार बन गया है ।

ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र पर चीन और मध्य एशिया के देशों के बीच व्यापार के विकास का कार्य है । विकास क्षेत्र में देश का दूसरे दर्जे का पोर्ट कस्टम है । यह पोर्ट वर्ष 1999 में खुला , जिस के तहत कस्टम का गोदाम , पार्किंग मैदान , दुकान , कस्टम होस्टल , बड़ा आकार वाला भूमिगत इलेक्ट्रोनिक दराजू , पैकिंग मशीन , दमकल संथापन आदि मिलते हैं । यहां से मुख्यतः रोजमर्रे की खुदरी चीजें , वस्त्र कपड़े , जूते , लोह विद्युत उपकरण , घरेलू विद्युत साजो सामान तथा फर्मिचर जैसी वस्तुएं और कृषि मशीनरी , चिकित्सा यंत्र तथा उत्पादन लाइनें निर्यातित होती हैं । निर्यातित चीजें आम तौर पर ट्रकों , रेलवे कंटेनर तथा चार्टर विमान से मध्य एशियाई देशों को पहुंचायी जाती हैं ।

ऊरूमुची आर्थिक तकनीक विकास क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि उल्लेखनीय है । आंकड़ों के अनुसार विकास क्षेत्र का कुल औद्योगिक उत्पादन मूल्य , कर वसूली , वित्तीय आय और निर्यात रकम की वार्षिक वृद्धि दर 20 प्रतिशत से अधिक दर्ज हुई है । वर्ष 2003 के अंत तक विकास क्षेत्र में खुले कारोबारों की संख्या एक हजार हो गई थी . विकास क्षेत्र का लक्ष्य है कि वर्ष 2010 तक औद्योगिक उत्पादन मूल्य दस अरब य्वान तक पहुंचेगा . विकास क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी के उप प्रधान चु च्यान फिंग ने कहाः

विकास क्षेत्र नवोदित औद्योगिकीकरण के रास्ते पर बढ़ेगा ,संसाधों की किफायत करेगा और पर्यावरण पर प्रदूषण को कम करेगा तथा कारोबारों में वैज्ञानिक व तकनीक स्तर उन्नत करने की कोशिश करेगा । हमारे यहां प्राकृतिक संसाधन प्रचूर प्राप्त होता है और कृषि उपजें बड़ी मात्रा में मिलती है । इन का विकास गहरी प्रोसेसिंग के अच्छे तरीके पर निर्भर रहता है ।