|
पटना बिहार के संदीप कुमार ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर समीक्षा करते हुए कहा कि रेडियो चाइना इंटरनेशनल का प्रसारण हमारे लिए संजीवनी के साथ शिक्षक के रूप में मदद करता है । रेडियो चाइना कार्यक्रम में समाचार , विश्व समाचार , दक्षिण एशिया का समाचार , चीन के बारे में सामायिक वार्ता , विश्व के अन्य क्षेत्रों और देशों के बारे में सामायिक वार्ता , कारोबार व्यापार , खेल खिलाड़ी , चीन की अल्पसंख्यक जाति , विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य , सांस्कृतिक जीवन , आज का तिब्बत , जीवन और समाज , चीन का भ्रमण , चीनी बोलना सीखे , आप की पसंद , चीनी गीत संगीत , सवाल जवाब , चीन का संक्षिप्त इतिहास , चीनी बाल कथा संपूर्ण लोकप्रिय कार्यक्रम है । नौ दिसम्बर को प्रसारित कार्यक्रम में समाचार के साथ विभिन्न प्रांतों से आए लोगों के पत्रों की प्राथमिकता एवं श्रोताओं की वृद्धि एवं खेल की प्राथमिकता , ओलंपिक के महत्पूर्ण स्तंभों के क्षेत्र में जानकारी पत्रों के माध्यम से काफी लोकप्रिय कार्यक्रम था । कार्यक्रम के अंत में चीनी भाषा सीखने के कार्यक्रम में बताया गया कि अपने मित्र से बताना कि मैं यात्रा पर जा रहा हूं एवं इस के लिए शुभकामना बताना , संपूर्ण चीनी भाषा काफी लोकप्रिय था । संदीप कुमार ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि रेडियो चाइना द्वारा प्रसारित कार्यक्रम में व्यापार संबंधी मुद्दों पर चीनी उद्योग व्यापार संबंधी मुद्दे और लोकप्रिय वार्ता की जानकारी महत्वपूर्ण था । चाइना रेडियो के कार्यक्रम में प्रसारित गीत संगीत तथा चीनी गीत संगीत काफी लोकप्रिय था । चीन देश के भ्रमण संबंधी जानकारी एवं भारत से आए प्रोफेसर द्वारा चाइना रेडियो दफतर में यात्रा पर दी गई जानकारी काफी लोकप्रिय था । चीन में विभिन्न किस्मों के खेल खेला जाता है , पर क्रिकेट नहीं खेला जाता है । इस का एकमात्र कारण यह है कि अंग्रेजों का जहां शासन रहा , वहां क्रिकेट की छाप रही । चीनी खिलाड़ी अब ओलंपिक , एशियाड , क्षेत्रीय खेलों में काफी सारे स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं और अपने देश का नाम रौशन कर दिया है । भारत और चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध काफी लम्बे समय से पुराना है , लेकिन कुछ वस्तुओं को चाइना द्वारा भारत से बेचने पर रोक है , काश , यह सब नहीं होता , क्योंकि काफी कम मूल्यों पर चाइना द्वारा बनी सामग्री भारत में उललब्ध होती है । चाइना विभिन्न देशों से अलग अपने तौर तरीके से व्यवसाय , उपकरण , तकनोलोजी में सब से आगे और अग्रसर देश है । चंदोली उत्तर प्रदेश के राहुल प्रजापति ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप की नई दिल्ली से रिपोर्ट बहुत बढ़िया लगती है । क्योंकि इन रिपोर्टों में अन्य स्टेशनों से अलग व नई जानकारी होती है । समाचार भी अच्छे और नए होते हैं । श्रोताओं का पत्रोत्तर , गीत संगीत , मुलाकातें और भ्रमण अच्छे कार्यक्रम हैं । आप को शायद विश्वास नहीं है , परन्तु जितने आप के कार्यक्रमों को सुनकर मैं मुख्य वार्ता को कापी में लिखता हूं , उतने किसी प्रसारण की नहीं । आप चाहे तो आकर देख सकते हैं । जब प्रसारण शुरू है , तब ही कापी पैन लेकर बैठ जाता हूं और कार्यक्रमों में जो बात बताते है , उसे जितना ही लिख सकूं , तो नोट कर लेता हूं । राहुल प्रजापति ने पत्र के साथ जो कुछ सुयुक्ति लिख कर भेजी , वह भी अच्छी लगी , जो यहां आप को पढ़ कर सुनाऊंगीः गुल रही तो खुल खिलते रहेंगे । जिन्दगी रही तो मिलते रहेंगे । दूर सही न मंजूर सही , याद आप की आती है । आप नाम लेते हैं , वहां आवाज यहां तक आती है । जिन्दगी एक सपना है , जीवन एक कहानी, इस पत्र को सम्भाल कर रखना , यही मेरी निशानी । कदम पर कदम फूल हूं , न हो कांटो का समना , हमारी ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामना । गंगा निकलती है , शिव की जटाओं से , नया साल मुबारक हो , दिल की दुआ से । खुश रहो आबाद रहो , खुशियां तुम्हारे साथ रहे , मैं रहूं या ना रहूं , नया साल मुबारक साथ रहें । मुजफ्फरपुर बिहार के जसीम अहमद ने हमें लम्बा खत लिख कर सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर अपना विचार बताने के अलावा अफीम युद्ध के बारे में एक आलेख भी लिखा , आज के इस कार्यक्रम में उन के खत में सी .आर .आई के प्रसारण पर प्रस्तुत अंश प्रस्तुत हैः पहली दिसम्बर को सुबह का कार्यक्रम सुना , छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के विषय में बताया गया । मोतीयाबिंद रोगियों के इलाज से संबंधित जानकारी दी गई । पुस्तक मेला में बिकनेवाली धार्मिक पुस्तक एवं अन्य की जानकारी दी गई , तिब्बती गीत की झलकी सुनाई गई , कार्यक्रम के अंत में चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम सुना और सिखने की कोशिश की । तिब्बती गीत मुझे काफी पसंद है , अगर आप के पास कैसेट हो , तो भेजने का कष्ट करे , ताकि मैं रोजाना गीत का सुलफ उठा सके ।

|