• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-20 19:40:27    
चीन सरकार ली तंग हुए के विभिन्न देशों में जाकर चीन के विभाजन की गतिविधि करने का कड़ा विरोध करती है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दोहराया कि चीन सरकार ली तंग हुए के विभिन्न देशों में जाकर चीन के विभाजन की गतिविधि करने का कड़ा विरोध करती है।

रिपोर्टों के अनुसार, ली तंग हुए ने अमरीका की अपनी यात्रा के दौरान दोनों तटों के संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाले बयान दिए।

इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए श्री खुंग छुएन ने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले ली तंग हुए कई बार अपनी बदनीयत हरकतों से दोनों तटों के संबंधों को तोड़ने , थाएवानी स्वतंत्रता का ढिढोंरा पीटने की कार्रवाईयां करने के साथ चीन-अमरीका संबंधों व एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शान्ति व स्थिरता को भंग करने की कुचेष्टा करते आए हैं । चीन ने अमरीकी सरकार के आगे गंभीर रूप से यह मामला उठाया है और मांग की है कि वह एक चीन की नीति, चीन-अमरीका की तीन संयुक्त विज्ञप्तियों व थाएवानी स्वतंत्रता के विरोध के वचनों का पालन करे तथा थाएवानी पृथकतावादियों को गलत संकेत भेजने की गलत कार्रवाई को सुधारे।