चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दोहराया कि चीन सरकार ली तंग हुए के विभिन्न देशों में जाकर चीन के विभाजन की गतिविधि करने का कड़ा विरोध करती है।
रिपोर्टों के अनुसार, ली तंग हुए ने अमरीका की अपनी यात्रा के दौरान दोनों तटों के संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाले बयान दिए।
इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए श्री खुंग छुएन ने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले ली तंग हुए कई बार अपनी बदनीयत हरकतों से दोनों तटों के संबंधों को तोड़ने , थाएवानी स्वतंत्रता का ढिढोंरा पीटने की कार्रवाईयां करने के साथ चीन-अमरीका संबंधों व एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शान्ति व स्थिरता को भंग करने की कुचेष्टा करते आए हैं । चीन ने अमरीकी सरकार के आगे गंभीर रूप से यह मामला उठाया है और मांग की है कि वह एक चीन की नीति, चीन-अमरीका की तीन संयुक्त विज्ञप्तियों व थाएवानी स्वतंत्रता के विरोध के वचनों का पालन करे तथा थाएवानी पृथकतावादियों को गलत संकेत भेजने की गलत कार्रवाई को सुधारे।
|