|
|
(GMT+08:00)
2005-10-20 19:29:02
|
चीन सरकार पक्षियों के फ्लू से मानव को होने वाले खतरे को कम करने का प्रयास करेगी
cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार जिम्मेदाराना रुख अपनाकर अन्तरराष्ट्रीय संगठन के साथ सहयोग के निर्धारित नियमों के अनुरूप पक्षियों के फ्लू से मानव को होने वाले खतरे व नुकसान को कम करने की पूरी कोशिश करेगी। उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के एक पशुपालन फार्म में हाल ही में पक्षियों के फ्लू का एच 5 एन 1 विषाणु पाया गया। फिलहाल इस रोग को कारगर रूप से नियंत्रण में रखा गया है और किसी भी व्यक्ति के इस से संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है। श्री खुंग छुएन ने कहा कि पक्षी फलू सवाल पर चीन सरकार शुरू से ही संबंधित देशों, क्षेत्रों व अन्तरराष्ट्रीय संगठनों को चीन में होने वाले रोगों की ऐन समय पर सूचना देती आयी है और उनके साथ आदान-प्रदान व तकनीकी सहयोग बढ़ाती रही है।
|
|
|