• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Sunday   Jul 6th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-20 09:29:12    
चीन के आर्थिक विकास का मार्ग दर्शन शहर सनचन

cri
आज सनचन में जहां तहां उंची इमारतें व वाहनों की कतारें देखने को मिलती हैं, पूरे शहर में आधुनिक शहर की रौनक की झलकें नजर आती है। सनचन विकास की पूर्व उदार नीतियां व सफल अनुभव, वर्तमान पूरे चीन में अपना करिश्मा दिखा रहे हैं। आज यह सवाल उठता है कि सनचन क्या अब भी चीन के आर्थिक सुधार व खुलेपन तथा आर्थिक विकास का निर्देशन शहर की भूमिका अदा कर सकता है।

चीन सरकार ने सनचन को अपने सफल विकास की शानदार उपल्बद्धियों के आधार पर वैज्ञानिक विकास अवधारणा को अपना कर फिर से एक नये रास्ते की खोज करने की जिम्मेदारी प्रदान की है। वैज्ञानिक विकास अवधारणा का अर्थ आर्थिक व सामाजिक विकास के दौर में यथासंभव संसाधन व पर्यावरण के दबाव को हल्का करने, मानव व प्राकृतिक , शहर व गांवो व क्षेत्रों के बीच सर्वोमुखी समन्वय के तहत अनवरत विकास को कायम रखने का प्रयास करना है।

वैज्ञानिक अवधारणा के इस शब्द का अर्थ है कि आर्थिक व सामाजिक विकास के दौर में यथासंभव संसाधन और पर्यावरण के दबाव को हल्का करना , मानव व प्राकृति , शहरों व बस्तियों के बीच चौतरफा समन्वय कर अनवरत विकास को बरकरार रखने का प्रयास करना है।

सनचन उच्च व नवीन तकनीक उद्योग विकास क्षेत्र के प्रबंधन कमटी के उपाध्यक्ष लिंग बो ने कहा कि सनचन का भविष्य विकास स्वंय निर्भरता व सृजन के आधार पर निर्मित है, और उसके नयी तकनीकों व नए उत्पादों को चीन यहां तक कि विश्व के बाजार पर कब्जा करने का लक्ष्य प्राप्त करना है। हमें अनुसंधान व विकास पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए, सरकार को सार्वजनिक संसाधन को अनुसंधान व विकास पर अधिक समर्थन प्रदान करने पर अधिक बल देना जरूरी है। वर्तमान हमने पूरे देश के 78 राष्ट्रीय उद्योगों के प्राथमिक प्रयोगशालाओं के साथ सहयोग कायम कर लिया है, इस तरह हमारे व्यापक मझौले व लघु कारोबारों को अनुसंधान विकास के लिए सार्वजनिक संसाधन हासिल होने में सुविधाए मिल सकती है। इस के अलावा, हमने उद्योगों के लिए वित्त जुटाने , कारोबारों के प्रबंधन व उत्पादों की बिक्री आदि सेवाओं में सहायता देने तथा कारोबारों की सृजनता व कारोबारों के नवीन विकास में खर्चे को कम करने में मदद प्रदान किया है।

गत वर्ष सनचन के उच्च व नवीन तकनीक उत्पादों का मूल्य 3 खरब से अधिक य्वेन जा पहुंचा है, जो पूरे शहर के कुल औद्योगिक उत्पादन मूल्य का आधा से अधिक बनता है। विकास के रूझान दिशा से देखा जाए, वर्तमान सनचन फिर एक बार चीन में सबसे आगे कदम बढ़ाने वाला शहर बन गया है। केवल फर्क यह है कि इस बार सनचन शहर, सरकार दवारा प्रदत्त उदार नीति और विदेशी पूंजी व प्रोसेसिंग व्यापार पर निर्भर नहीं है, बल्कि अपनी शक्तिशाली अर्थतंत्र व विज्ञान सृजनता तथा लम्बे अर्से से प्रतिभाशाली व्यक्तियों के प्रयोग व प्रबंधन पहलुओं में एकत्र प्रचुर अनुभवों से चीन के आर्थिक प्रतिस्पर्धा में लम्बा कदम बढ़ाते आगे की ओर बढ़ रहा है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040