|
बेरली उत्तर प्रदेश के आविद अली देशप्रेमी ने हमें भेजे पत्र में कहा कि आप के द्वारा प्रेषित पत्र पा कर क्लब के सदस्यों को काफी प्रसन्नता हुई है । हम सी .आर .आई हिन्दी विभाग के आभारी हैं कि नियमित रूप से आप के द्वारा हमारा उत्साह वर्धन किया जा रहा है ।
इन दिनों सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के सभी प्रोग्राम हमें बहुत पसंद आये है , हमें खुशी है इस बात की कि आप अपने श्रोताओं के मार्ग दर्शक बने हुए हैं । मगर सब से ज्यादा खुशी तो हमें इस बात की है कि सी .आर .आई हिन्दी सेवा ने अपने श्रोताओं के मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए हिन्दी वेबसाइट खोली है . पिछले दिनों हिन्दी प्रसारण सुनने व देखने के लिए मैं ने क्लब के सभी दोस्तों के साथ हिन्दी वेबसाइट का दौरा किया । हिन्दी वेबसाइट पर आप का हिन्दी प्रसारण देख कर व लेख पढ़ कर हम श्रोताओं को कितनी खुशी हुई है ,इस बात का हम खुद अंदाज नहीं लगा सकते हैं , बस अब तो बार बार आप की हिन्दी वेबसाइट का दौरा करने का जी चाहता है ।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नी लाल कैवर्त ने हमें लिख कर सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर विभिन्न टीका टिप्पणी की और कहा कि आज कल सी .आर .आई हिन्दी सेवा का प्रसारण बेहद स्पष्ट सुनाई दे रहा है । समाचार , समाचार समीक्षा , नई दिल्ली से होंगशान दीदी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट उच्च स्तरीय , सामायिक एवं श्रोताओं की रुचियों के अनुकूल होती है , जो कि किसी अन्य अन्तरराष्ट्रीय प्रसारण केन्द्रों से सुनने को नहीं मिल सकती है । पिछले दिनों प्रसारित साप्ताहिक कार्यक्रमों में कुछ एक विषयों का उल्लेख करना चाहूंगा , जो मुझे बहुत ही अच्छा लगा है । चीन में निर्माण और सुधार कार्यक्रम में चिनफिंग भाई द्वारा प्रस्तुत आलेख –चीन में गैर सरकारी आर्थिक विकास का नया सुअवसर , चीन का भ्रमण कार्य़क्रम में चाओ हवा द्वारा शेनशी प्रांत के स्थानीय विशेषता वाले खानदानी चारदीवारी आंगन की सुन्दरता की जानकारी , चीन का संक्षिप्त इतिहास में मिंग राजवंश की राजनीतिक ,सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था की चर्चा , खेल जगत में आप के द्वारा पेइचिंग ओलंपिक के शुभारंभ एवं समापन समारोह की रूपरेखा व प्रस्ताव की जानकारी रोचक , ज्ञानवर्धक एवं सार्थक लगी । चीनी गीत संगीत में श्याओ थांग दीदी द्वारा चीनी गायिका सुश्री ई सुलीन के गीतों तथा आज का तिब्बत में तिब्बती गायिका छुतानचूमा व हानवी के गीतों ने मन को मोह लिया ।
नारनौल हरियाणा के उमेश कुमार ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर चर्चा करते हुए कहा कि सर्वप्रथम भारत और चीन के मध्य संबंधों पर परिचयात्मक लेख सुना , यह सच है कि दोनों के मध्य आपसी संबंध पुरातन काल से चला आ रहा है । पूर्व में बौद्ध धर्म की जानकारी लेने हेतु चीन के बौद्ध भिक्षुक हुनसांग ने भारत की यात्रा की तथा बौद्ध ग्रंथ अपने साथ ले गए । वर्तमान में दोनों राष्ट्रों के मध्य संबंधों में प्रगाढ़ता आई । अब तो आपसी व्यापार भी होने लगा है । भारतीय फिल्में भी चीन में बेहद रूचि के साथ देखी जा रही है , यह सांस्कृतिक आदान प्रदान का माद्यम बनी है । चीनी फिल्मों को भी भारत में डब कर दिखाई जाना चाहिए । खेलों में एक दूसरे के यहां श्रृंखला करनी चाहिए । सी .आर.आई भी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है , क्योंकि यहां के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हम भारतीय श्रोताओं को चीन के विषय में विविध रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी मिल रही है ।
चीन का भ्रमण कार्यक्रम में चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध चिंग ते जन नगर के संदर्भ में अनूठी जानकारी मिली । चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने की प्रक्रिया तथा इन के इतिहास के विषय में भी जाना । हमें तो पता ही नहीं था कि हम जो कप और प्लेट आदि उपयोग में ला रहे है , उन का जनक चीन का यह मशहूर नगर है । इस अच्छी जानकारी के लिए आप को हार्दिक धन्यावाद ।
बक्सर बिहार के मोहम्मद इमरान कुरैशी ने हमें लिख कर यह कहा कि मैं और हमारे परिवार सभी लोग आप का प्रोग्राम बड़ी चाव से सुनते हैं । आप लोगों के मुह से हिन्दी भाषा सुन कर बहुत अच्छा लगता है । हमारे क्लब का नाम शादाब लिस्नर्स क्लब है , आप के सभी प्रोग्राम एक से बढ़ कर एक हैं , आप की मेहनत और लगन से सी .आर .आई में दिन प्रति दिन निखार हो रहे हैं .
उत्तर प्रदेश से तो बलिया के धर्मनाथ जी मौर्य का पत्र भी हमारे पास है , जिस में यो लिखा गया है कि मैं हिन्दी कार्यक्रम का नियमित श्रोता हूं , आप द्वारा प्रेषित सामग्री मिल गई , इसे पा कर मैं बहुत खुश हूं । मुझे आप के सारे कार्य़क्रम पसंद हैं और मैं चीनी बोलना सीखे कार्य़क्रम ध्यान से सुनता हूं । बहुत कोशिश करता हूं कि मुझे भी चीनी बोलने तथा लिखने पढ़ने आ जाए , परन्तु मेरे लिए यह काफी कठिन लग रहा है ।
और बिहार के रोहतास के प्रमोद कुमार कैशरी का पत्र भी है , जिस में यह लिखा गया है कि मैं सी .आर .आई के पुराना श्रोता हूं और हमेशा पत्र भेजता हूं । सी .आर .आई हम श्रोतागण को जितना इज्जत करती है , इतना कोई नहीं । आजकल चीन और भारत के बीच जो आपसी संबंध अच्छे बनते जा रहे है , यह बड़ी खुशी की बात है ।
जीवन और समाज कार्यक्रम में होटल की चर्चा बहुत अच्छी लगी है । आप से निवेदन में कि खेल जगत कार्यक्रम में आप दुनिया के हर खेल के बारे में रिपोर्ट बताएं । हमारे क्लब के श्रोता आप के कार्यक्रम सुन कर बहुत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

|