चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जल्द ही पाकिस्तान को नौवें जत्थे की राहत सामग्रियां प्रदान करेगा, जिन में बिजली जनरेटर व पानी को साफ करने वाले साज सामान आदि शामिल हैं।
श्री खुंग छुएन ने पत्रकारों द्वारा पूछे प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि चीन द्वारा पाकिस्तान को प्रदान किए गए पिछले आठ जत्थों की सभी राहत सामग्रियां 14 तारीख को पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं, इन सामग्रियों में तम्बू, लघु बिजली जनरेटर व पानी को साफ करने वाले साज सामान आदि वस्तुए हैं, जिन का कुल वजन 200 टन है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पानी को साफ करने वाले साज सामान पाकिस्तान की विशेष मांग पर एकत्र व तैयार किए गए हैं। श्री खुंग छुएन ने कहा कि चीन सरकार पाकिस्तान सरकार की मांग के अनुसार राहत सामग्री को निरंतर बढ़ाने पर विचार करेगी।
|