चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार जापानी नेताओं का किसी भी समय व किसी भी तरीके से द्वितीय युद्ध के प्रथम श्रेणी के युद्ध अपराधियों की समाधि स्थल यासुकुनी मंदिर का दर्शन करने का दृढ़ता से विरोध करती है।
श्री खुंग छुएन ने कहा कि जापानी प्रधान मंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के द्वितीय युद्ध के प्रथम श्रेणी के युद्ध अपराधियों की समाधि रखे यासुकुनी मंदिर का दर्शन करने के अड़ियल रूख का परिणाम बहुत ही गंभीर है, उन्होंने विश्व की जनता को दिए अपने वचनों का पालन नहीं किया है और चीन-जापान संबंध की राजनीतिक बुनियाद को नष्ट किया है । चीन का मानना है कि प्रधान मंत्री जुनिचिरो कोइजुमी की यह करनी उनके इतिहास से सबक लेने के मकसद को पूरा नहीं कर सकती है, उल्टा जापानी उग्र दक्षिणपंथी शक्तियों की इतिहास को तोड़ मरोड़ करने व उसे नकार करने की कार्रवाई को प्रेरित ही करेगी। यह गलत कथनी व करनी अवश्य गंभीर राजनीतिक परिणाम लेकर आएगी।
|