• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-18 12:17:50    
टी.वी धारावाहिक"तीन राज्यों की कहानी"के गीत

cri

चीन के चार शास्त्रीय उपन्यास बहुत मशहूर हैं। ये हैं "लाल भवन का स्वप्न", "पश्चिम की तीर्थ यात्रा ","ल्यांग शान पर्वत के वीर" तथा "तीन राज्यों की कहानी"। पिछले दो दशकों में इन उपन्यासों के आधार पर टी.वी. धारावाहिक भी बने, जिन के गीत बड़े लोकप्रिय रहे। इस लेख में मैं आप को सुनवाऊंगी टी.वी. धारावाहिक"तीन राज्यों की कहानी"के कुछ गीत।

टी.वी धारावाहिक "तीन राज्यों की कहानी"14वीं शताब्दी के लेखक लो क्वान जोन द्वारा रचा गया ऐतिहासिक उपन्यास है।इस में तीसरी शताब्दी के वेई, वू और शू नामक तीन राज्यों के सत्ता संघर्ष का वर्णन किया गया है। इस उपन्यास पर वर्ष 1994 में इसी नाम से टी.वी.धारावाहिक बना, जिसने चीनी दर्शकों ने बहुत सराहा।

गीत---"यांत्सी नदी बहती रही पूर्व की ओर"

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

यांत्सी नदी बहती रही

पूर्व की ओर

नदी की लहरों पर

वीरों की कहानी

सही भी गलत भी

गायब हुए

हरे-भरे पहाड़

चुपचाप खड़े

सूर्यास्त में

मछुए बैठे

नदी के तट पर

वर्षों तक देखते रहे

वसंत की हवा

शरद का चांद

शराब पीते रहे

दोस्तों से मुलाकात में

कल हो या आज

सब गायब हो जाता है

हमारी मुस्कराहट में

यह है टी.वी धारावाहिक "तीन राज्यों की कहानी" का शीर्ष गीत"यांत्सी नदी बहती रही पूर्व की ओर"। इसे मशहूर चीनी गायक यांग होंग जी ने गाया। उन की आवाज़ बहुत प्रभावशाली है, जिसे सुनकर लोगों को इतिहास की गहराई का अनुभव होता है। गीत में यांत्सी नदी से उस इतिहास को रूपायित किया गया है, जब तीन राज्यों के बीच जटिल संघर्ष हुआ करता था। गीत बताता है कि अनगिनत ऐतिहासिक वीर यांत्सी नदी की लहरों की ही तरह अंत में इतिहास की धाराओं में डूब कर खो गये।

"तीन राज्यों की कहानी" में लगभग 200 से ज्यादा पात्र हैं और यह मानव दर्शन और उच्चस्तर की युद्ध कला का वर्णन करता है। इसीलिए यह उपन्यास चीन में राजनीतिक व फ़ौजी क्षेत्र का एक मूल्यवान सांस्कृतिक अवशेष बना। इस उपन्यास के आधार पर बने टी.वी.धारावाहिक में पूरी सफलता से इन दो सौ से ज्यादा पात्रों को प्रस्तुत किया गया और तीन राज्यों के जटिल व तीव्र संघर्ष को लोगों के सामने रखा गया।अब सुनिए इस टी.वी. धारावाहिक का एक और गीत, नाम है "इतिहास का आकाश"। गीत में टी.वी. धारावाहिक के वीर मित्रों की गहरी व सच्ची दोस्ती के साथ उन की प्रतिस्पर्द्धा और भाग्य को भी जाहिर किया गया है।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

तलवार की चमक है कमज़ोर

लड़ाई की आवाज़ है दूर

आंखों के सामने गुज़रते हैं

सजीव पात्र

कोई उन्नत होता है

कोई नष्ट

समृद्ध या दुर्बल होता है

इतिहास का सबूत

भाग्य का फैसला है

साथ रहना या

अलग हो जाना

यांत्सी नदी का पानी है

हमारी आंखों का आंसू

यांत्सी नदी की कलकल आवाज़

है प्यार का गीत

इतिहास के आकाश में

तारे से चमकते हैं

कई वीर

करते योगदान

इतिहास में

टी.वी धारावाहिक "तीन राज्यों की कहानी"के सभी गीत मशहूर चीनी संगीतकार सुश्री गू च्यान फ़ेन ने रचे। 1991 से 1994 के तीन सालों में वे अन्य रचनाओं को त्याग कर पूरी लगन से इस धारावाहिक के गीत रचने में लगी रहीं। चीन के जातीय संगीत व प्राचीन संगीत की अपनी जानकारी का प्रयोग कर उन्होंने टी.वी धारावाहिक "तीन राज्यों की कहानी" के लिए 20 से ज्यादा गीत रचे, जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया ।

गीत---"हम दोस्त हैं "

यह है टी.वी धारावाहिक"तीन राज्यों की कहानी" का एक और गीत "हम दोस्त हैं "। मशहूर चीनी गायक ल्यू ह्वान की आवाज़ में यह गीत बहुत प्रभावशाली ही नहीं मधुर भी लगता है। "तीन राज्यों की कहानी" में मुख्य राज्य शू राज्य है। इस राज्य के राजा ल्यू पेई की राजा का पद संभालने के पूर्व क्वान यू और चांग फ़ेइ नामक दो भाइयों से मुलाकात होती है। तीनों एक-दूसरे को अच्छा मानते हैं और भाई बन जाते हैं। ल्यू पेइ क्वान यू और चांग फ़ेइ की सहायता से राजा बनते हैं। इन तीनों की सच्ची दोस्ती को चीनी लोग मित्रता का आदर्श मानते हैं।

टी.वी धारावाहिक "तीन राज्यों की कहानी"में अनेक वीर पात्रों के अलावा कई सुन्दरियों का भी वर्णन किया गया है। त्याओ छान इन सुन्दरियों में से एक है। वह बहुत सदिच्छापूर्ण है , लेकिन उस की सुन्दरता से उसे सौभाग्य नहीं हासिल होता और अंत में अल्पायु में उस का देहांत हो जाता है। "त्याओ छान गयी हवा के साथ दूर" नामक गीत में इस सुन्दरी के अकेलेपन व दुख को व्यक्त किया गया है।

गीत---"त्याओ छान गयी हवा के साथ दूर"