छिंग हाई तिबब्त पठार पर स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश एक पवित्र भूमि है । विश्व के तीसरे ध्रूव के नाम से मशहूर तिब्बत अपने विशेष प्राकृतिक व सांस्कृतिक दृश्यों से लोगों की नज़र खींचता है । तिब्बत में विशाल घास मैदान, बड़ी बड़ी नदियों के उद्गम स्थल, सुन्दर झील और पवित्र बर्फिली पर्वत होने के कारण यहां पर्यटकों का स्वर्ग बन गया । हर रोज़ बहुत से पर्यटक विश्व की भिन्न भिन्न जगहों से इस पवित्र भूमि में आते हैं ।
पर्यटन के लिए तिब्बत एक अच्छी जगह है , लेकिन यहां का विशेष पठारी मौसम, सुर्य की तेज धूप और कम आक्सिजन का वातावरण लोगों के स्वास्थ्य के लिए चुनौती है, विशेषकर चीन के भीतरी इलाके से आए लोगों के लिए तिबब्त में रहना बहुत कठिन होता है । लेकिन तिब्बत के विकास में मदद देने और तिब्बत जाति व हान जाति के बीच गहरा प्यार को लिए भीतरी इलाके के बहुत से युवाओं ने यहां आ कर अपना यौवन तिब्बत में बिताया है , वे हैं भीतरी इलाके से तिब्बत की सहायता करने आए सरकारी कर्मचारी ।
शिक्षा एक जाती के दूर्गामी विकास की प्रेरक शक्ति मानी जाती है । तिब्बत की सहायता करने वाले हर जत्थे के भीतरी कर्मचारियों ने तिब्बत के शिक्षा कार्य के विकास को अपना प्रमुख एजेंडा बनाया । तिब्बत के शिकाज़े प्रिफ़ैक्चर की च्यांग जी कांऊटी के कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के उप सचिव श्री ल्यु तोंग छांग शांगहाई शहर से तिब्बत की सहायता के लिए आए हैं । तिब्बत आने के बाद उन्होंने यहां के शिक्षा कार्य पर भारी ध्यान दिया । उन्होंने च्यांग जी कांउटी के अधिकांश गांवों व कस्बों के स्कूलों का निरीक्षण किया, तिब्बती स्कूलों में संसाधनों की खराब स्थिति को देखने के बाद श्री ल्यु तोंग छांग ने भावविभोर हो कर कहा
"तिब्बत की सहायता करने के लिए भीतरी इलाके से आए हम जैसे कर्मचारियों ने तिब्बत के शिक्षा कार्य पर विशेष नज़र डाली है। हमारा विचार है कि शिक्षा तिब्बत के दूरगामी विकास की प्रेरक शक्ति है। मुझे लगता है कि कैसी भी कठिनाई क्यों झलना पड़े, किन्तु हमारे बच्चों को कठिन स्थिति में पड़ने नहीं देना चाहिए और गरीब से गरीब स्थिति में भी शिक्षा के विकास पर ध्यान नहीं त्याग दिया जाना चाहिए ।"
श्री ल्यु तोंग छांग ने मुझे बताया कि तिब्बत आने के बाद उन्होंने अपनी कोशिश के जरिए तिब्बत की शिक्षा की सहायता के लिए शांग हाई से कोई अठारह लाख की धनराशि जुटायी है , जिस से च्यांग जी कांउटी के स्कूलों के बुनियादा संस्थापनों को सुधार किया जा सके । उन्होंने कहा कि वे तिब्बत आकर अपनी ही कोशिशों से तिब्बती बच्चों के लिए कोई ठोस काम करना चाहते हैं ।
तिब्बत की या तोंग कांउटी के कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के उप सचिव श्री शी वन छिंग भी शांग हाई से आए कर्मचारी हैं । तिब्बत आने के बाद उन्हें यहां की विशेष मोहनशक्ति महसूस हुई , उन्होंने कहा कि तिब्बत के सुन्दर प्राकृतिक दृश्य और यहां के सीधे सादे स्वभाव वाले तिब्बती बंधुओं के प्रति उन का गहरा प्यार उमड़ आया है । श्री शी वन छिंग ने कहा
"पहले हमें तिब्बत के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं थी, लेकिन यहां आने के बाद हम इस जगह को बहुत महान महसूस करते हैं । ऊंचा ऊंचा पहाड़, बड़ी बड़ी नदियां, विशाल घास मौदान, सभी चीजें बड़ी और विशाल है , यहां तक कि तिब्बती जनता का दिल भी बहुत विशाल है । तिब्बती बंधु बहुत सीधे सादे हैं और दूसरे लोगों के साथ अच्छे व्यवहार करते हैं । मेरा विचार है कि तिब्बत एक गाने व नाचने का सागर है । तिब्बती लोगों को जन्म से ही गाना नाचना आता है । यहां के लोग बहुत मेहमाननवाज व स्नेहपूर्ण हैं । मुझे लगता है कि तिब्बत जाती में मिल जुल होना मेरे सारे जीवन के लिए एक मुल्यवान संपत्ति है और मुझे सौभाग्य लगता है ।
|