• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-15 18:31:04    
छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन पर पटरी बिछाने का काम पूरा

cri

विश्व में समुद्र सतह से सब से ऊंची व सब से लम्बी रेल लाइन यानी चीन की छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन पर पटरी बिछाने का काम 15 तारीख को पूर्ण रुप से पूरा हो गया है। इस तरह, तिब्बत में रेल मार्ग न होने का इतिहास समाप्त हो गया। इस मौके पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने तार भेजकर रेल लाइन पर पटरी बिछाने की सफलता पर बधाई दी।

चीनी उप प्रधान मंत्री ह्वांग च्वू ने ल्हासा में आयोजित एक समारोह में कहा कि छिंग हाई रेल लाइन का सफल निर्माण तिब्बत व छिंग हाई दो प्रांतों के आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ाने और चीन के पश्चिमी भाग के जोरदार विकास को तेज़ करने के लिए बड़ा महत्व रखता है।

ध्यान रहे, छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन छिंग हाई प्रांत की राजधानी शी निंग से तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा तक पहुंची है, जिस की कुल लम्बाई 1900 से ज्यादा किलोमीटर है। रिपोर्ट के अनुसार, यह रेल लाइन परियोजना ऐसी रेल निर्माण परियोजना भी है , जिस में चीन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सब से अधिक पैसे लगाये हैं।