• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-13 08:17:33    
सनचनः आर्थिक विकास का निर्देशन शहर

cri

सनचन दक्षिण चीन का एक नवोदित शहर है, हाल ही में उसने हर्षोल्लास के साथ चीनी आर्थिक विशेष क्षेत्र की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मनाई। पिछले 25 सालों में सनचन एक छोटे सा सीमांत मछुआ गांव से चीन का एक चमकता दमकता आधुनिकीकरण शहर बन गया है। आज सनचन शहर ने अपनी असाधारण उपल्ब्द्धियों व अनूठे स्थान से चीन के आर्थिक विकास का निर्देशन शहर का रूप धारण कर लिया है।

सनचन शहर हांगकांग के नजदीक स्थित है, उसकी भौगोलिक स्थिति श्रेष्ठ है, 1980 में चीन सरकार ने वहां आर्थिक विशेष क्षेत्र की स्थपाना करने का निर्णय लिया था , भूमि के प्रयोग व कर वसूली आदि में उदार नीति लागू करने से उसने भारी संख्या में पूंजी निवेशकों को आकर्षित किया और समुन्नत तकनीक व प्रबंधन अनुभवों का आयात कर आर्थिक विकास का तेजी के विकास करना शुरू किया।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के प्रोफेसर हान मंग ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि सनचन चीन के आर्थिक सुधार व खुलेपन की खिड़की व पूरे देश का आदर्श प्रयोगात्मक क्षेत्र होने के नाते उसने चीन के आर्थिक विकास के लिए एक नये रास्ते की खोज की है, फिलहाल हम इसी बेहतरीन अनुभवों के निर्देशन से सफलता से सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं। सनचन ने चीन के राष्ट्रीय आर्थिक के स्थानांतरण के दौर में आदर्श भूमिका अदा की है, उसने देश की आर्थिक नीति के लचीलेपन व विदेशों की ओर खोलने की रणनीति, विशेषकर बाजार अर्थतंत्र के सुधार में सृजानत्मक भूमिका निभाई है।

1980 में सनचन शहर को आर्थिक विशेष क्षेत्र की संज्ञा देने के बाद, सनचन ने श्रमिक मजदूरी व्यवस्था में सुधार करना शुरू किया, तिजारती मालों के दाम को मुक्त कराया, सबसे पहले राष्ट्रीय भूमि के प्रयोग अधिकार का निलाम करने , शेयर बाजार खोलने व समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था का निर्माण करने जैसे नए अभूतपूर्व कदम उठाने की पहल की।

25 सालों में सनचन शहर केवल 3 किलो वर्गमीटर वाले एक छोटी सी बस्ती से वर्तमान एक 600 वर्ग किलोमीटर वाला आधुनिकतम शहर बन गया है, गत वर्ष उसकी जी डी पी की कुल मात्रा 3 खरब 40 अरब से अधिक य्वेन जा पहुंची और प्रति व्यक्ति का औसत जी डी पी मूल्य 1980 के 1000 य्वेन से आज के 60 हजार य्वेन तक पहुंचा है।

श्री काओ लिंग जो फिलहाल एक रिटाइड कर्मचारी हैं , उन्हे सनचन में काम करते 20 साल हो चुके हैं, वह सनचन शहर के विकास के जीवित गवाह हैं। उन्होने हमें बताया वास्तव में सनचन एक बहुत छोटा सा इलाका था , लेकिन आज वह 1 करोड़ आबादी वाला बड़ा शहर बन गया है, 20 साल पहले जब मैं यहां आया था तो यहां केवल एक रेल स्टेशन ही था और वो भी बहुत पुराना। फिलहाल शहरी क्षेत्रफल का सैंकड़ो गुना विस्तार हुआ है और शहर को पूरी तरह आधुनिककरण योजना के तहत बड़ी अच्छी तरह निर्मित किया गया है।

सनचन विकास की विभिन्न विकास नीतियां व सनचन विकास के सफल अनुभवों को फिलहाल पूरे चीन में सिफारिश किए जा रहें है। वर्तमान चीन में समाजवादी बाजार अर्थतंत्र व राजकीय उद्योगों में शेयर व्यवस्था का सुधार किया जा रहा है, विदेशी पूंजी से संचालित उद्योगों सहित नीजि उद्योगों की भी भारी मात्रा में स्थपाना की जा रही है।