चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने 11 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में परिचय देते हुए कहा कि चीन सरकार द्वारा पाकिस्तान को भेजा गया अंतरराष्ट्रीय राहत दल 10 तारीख को व्यस्त राहत कार्य शुरु कर चुका है और वह पाकिस्तान के साथ राहत कार्यवाहियों का सक्रिय समन्वय करेगा।
श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि चीनी अंतरराष्ट्रीय राहत दल ने पाकिस्तान में कारगर कार्य किया है , भूकंप के तीन शिकारों का पता लगाया है और 10 से ज्यादा घायलों का प्रारंभिक इलाज भी किया है।
पाकिस्तान में भूकंप आने के बाद चीन ने तुरंत पाकिस्तान को राहत दल भेजा और 62 लाख अमरीकी डालन की आपात सहायता सामग्री प्रदान की ।
|