• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-11 14:41:48    
तिब्बती जीवित बुद्ध लापू के साथ हुई बातचीत

cri

पहली अक्तूबर को चीन लोक गणराज्य का राष्ट्रीय दिवस है ।चीन भर में खुशी की नजर आ रही है । हाल ही में हमारी संवाददाता को अनेक तिब्बतीबंधुओं के साथ बातचीत करने का मौका मिला । बातचीत में उन्हों ने एक स्वर में कहा कि हम अपनी प्यारी मातृभूमी -- चीन लोक गणराज्य को शुभकामनाएं दे रहे हैं । इस वर्ष की 4 से 21 सितंबर तक तिब्बती जीवित बुद्ध लापू ने डेंमार्क और इटाली की यात्रा की । उन की यात्रा सफल रही । स्वदेश लौटने के बाद पेइचिग में हमारी संवाददाता ल्यू हवी को उन के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।

हमारी संवाददाता ल्यू हवी को याद है कि वर्ष 2003 तिब्बती जीवित बुद्ध लापू ने थाइलैंड की सफल यात्रा की थी और तब हमारी संवाददाता ल्यू हवी ने उन के साथ बातचीत की और इस बातचीत पर आधारित रिपोर्ट हम ने आप को भेजी क्या आप को याद है । इस बार हमारी संवाददाता के साथ बातचीत में तिब्बती जीवित बुद्ध लापू ने बताया कि उन की योरोपीय देशों की यात्रा सफल रही । यात्रा के दौरान जहां भी वे गये उन का स्वागत किया गया । उन की याद है कि यात्रा के दौरान उन्हों ने अनेक बैठकों में भाग लिया और स्थानीय लोगों को विश्व की छत पर स्थित तिब्बत में प्रचलित बौद्ध धर्म का परिचय कराया ।

 तिब्बती जीवित बुद्ध लापू का कहना है कि विश्व की छत पर स्थित तिब्बत में बौद्ध धर्म का इतिहास बहुत पुराना है । तिब्बती जीवित बुद्ध लापू के अनुसार वे सला मठ के हैं । सला मठ तिब्बत के बड़े बड़े मठों में से एक है ।सला मठ तिब्बत के लहासा में स्थित है । उस का इतिहास लगभग 6 सौ वर्ष पुराना है । अब सला मठ में कुल 800 से अधिक लामाएं हैं ।तिब्बती जीवित बुद्ध लापू के अनुसार चीन लोक रणराज्य की सरकार ने तिब्बत में सामान्य धार्मिक गतिविधियों की रक्षा करती है । धर्म पर विशवास की स्वतंत्रा की नीति लोकप्रिय है ।तिब्बती जीवित बुद्ध लापू ने कहा कि इधर के वर्ष लहासा का बड़ा विकास हुआ है । लहासा में रेल मार्ग का निर्माण पूरा होने को है ।

 वर्ष 2006 में यात्री को रेल गाड़ी पर सवार लहासा की यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी । लहासा का रेल स्टेशन पोताला महल के पास होगा ।मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि लहासा में सला मठ जैसे कोइ मठ हैं या नहीं , तो सुनिये तिब्बती जीवित बुद्ध लापू आप को बता रहे हैं ।जीवित बुद्ध लापू का कहना है कि लहासा में चपान मठ और गांतान मठ दोनों भी बहुत मशहूर हैं । इन दोनों मठों का इतिहास भी पुराना है । इन दोनों मठ भी अच्छी तरह सुरक्षित हैं । मित्रों आप हमारे वेब साइट से लहासा में स्थित सला मठ , चपान मठ और गांतान मठ के सुन्दर सुन्दर चित्र देख पाते हैं ।

आप का हमारे वेब साइट की यात्रा पर स्वागत करते हैं ।यहां बता दें कि इन दिनों देश विदेश के बहुत यात्री लहासा की यात्रा कर रहे हैं । उन का कहना है कि लहासा का बड़ा विकास हुआ है ।मित्रो यहां हम आप को और कुछ बताना चाहते हैं कि चीन लोक गणराज्य के लाष्ट्रीय दिवस की खुशी मनाने पर तिब्बती गायिका छेतानचोमा ने पेइचिग में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।उन का कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय है । अब आप हमारे कार्यक्तम के जरिये तिब्बती गायिका छेतानचोमा के कार्यक्रम का आनंद उठायें ।यहां बता दें कि इधर के वर्ष तिब्बती गायिका छेतानचोमा ने लगभग बीसेक देशों की यात्रा की । उन देशों के न जानने कितने दर्शकों ने तिब्बती गायिका छेतानचोमा के कार्यक्रम का आनंद उठाया । यहां बता दें कि अक्तूबर में हम आप के लिये 4 सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम तैयार किये हैं । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर स्वागत है ।