ऊरूमुची के आधुनिक लोजिस्टिक्स केन्द्र में तिजारती मालों की बिक्री , वितरण , परिवहन तथा मनोरंजन का बहुमुखी काम आता है , 60 हैक्टर की भूमि पर फैले इस केन्द्र में 12 भाग बंटे हैं और करीब 40 विशेष बाजार क्षेत्र हैं । केन्द्र में इमारतें और दुकानें कतारों में खड़े हैं और विभिन्न क्षेत्रों के बीच यातायात व परिवहन के लिए विशेष गाड़ियों का बंदोबस्त है , केन्द्र में इस समय तीन हजार नामी ब्रांडों की तिजारती माल दुकानें खुली हैं, जिन में चार लाख किस्मों की चीजें बिकती हैं । यह केन्द्र चीजों के वितरण व ढुलाई , सीधी सप्लाई तथा नेटवर्क पर सौदे की सेवा प्रदान भी करता है ।
आधुनिक लोजिस्टिक्स व्यवस्था आधुनिक तिजारती समाज में व्यापक रूप से प्रचलित व्यापार संचालन का प्रबंधन फार्मुला है । अमरीका और यूरोपीय देशों में आधुनिक लोजिस्टिक्स उद्योग निमार्ण उद्योग तथा वाणिज्य उद्योग के बाद तीसरा बड़ा उद्योग बन गया है । चीन में पश्चिमी भाग के विकास पर जोर लगाया जानी की नीति लागू होने के बाद वहां के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश और मध्य एशिया व पूर्वी यूरोप के देशों के बीच व्यापार का तेज विकास हुआ , सिन्चांग भी ऐसे व्यापार का एक संगम स्थान बन गया , इस से फायदा उठा कर सिन्चांग के क्वांगह्वी गुट ने दो अरब 60 करोड़ व्यान की पूंजी लगा कर ऊरूमुची में यह आधुनिक लोजिस्टिक्स केन्द्र स्थापित किया , जो पश्चिमी चीन में सब से बड़ा है । केन्द्र के उप मेनेजर जनरल श्री क्वो च्यान ने कहाः
सिन्चांग मध्य एशिया के कई देशों से सीमा में सटा हुआ है , इस भौगोलिक स्थान के कारण वहां विदेशों के साथ व्यापार लगातार फलता फुलता हो गया । इसी फायदे को देखते हुए हमारे गुट ने लोजिस्टिक्स केन्द्र की स्थापना के लिए भारी धन राशि लगायी । हम देश के कुछ नामी ब्रांडों के माल उत्पादकों तथा कारोबारों को सिन्चांग में आने के लिए आकृष्ट करते हैं और इस आधुनिक स्तर के केन्द्र के आधार पर मध्य एशियाई देशों को भी आकर्षित करते हैं । अब केन्द्र की स्थापना हुए एक साल हो गया है , उस के संचालन के लिए परम्परागत बाजार व्यवस्था को छोड़ कर व्यवसायीकृत तथा सुव्यवस्थित विशेष माल दुकानों के विकास पर जोर दिया गया और सुविधापूर्ण वातावरण और श्रेष्ठ सेवा प्रदान किया गया ।
एक ही केन्द्र में ग्राहक अपनी जरूरी चीजें खरीद सकते हैं और हर तरह की आवश्यक सेवाएं मिल सकती है , जिस से उन का समय काफी कम खर्च हुआ है । आधुनिक लोजिस्टिक्स केन्द्र में ग्राहक अपनी पसंदीदा चीजों की खरीद सूची का हवाला सेवा विभाग को देते हैं और इस के बाद केन्द्र उन की मांग के अनुसार मुफ्त में उन की चीजों को घर पहुंचा देता है ।
लोजिस्टिक्स केन्द्र का बिद्युत यंत्र बिक्री विभाग ऊरूमुची का सब से बड़ा बिद्युत यंत्र व्यापार केन्द्र है , विभाग का क्षेत्रफल 1300 वर्गमीटर बड़ा है , जिस में हजार से ज्यादा किस्मों के नामी ब्रांडों की देशी विदेशी विद्युत वस्तुएं बिकती हैं , विभाग में मालों की ब्रांडों के अनुसार व्यापार इलाके बांटे गए और सुपर बाजार के तरीके पर सौदा किया जाता है ।
विद्युत यंत्र विभाग ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के अलावा विदेशी व्यापारियों को भी खरीद फरोखत की सूचाना मुहैया करता है और उत्पादक कारोबारों को बाजार की स्थिति के बारे में सूचना प्रदान करता है , जो ग्राहकों और उत्पादकों के बीच संपर्क का पुल बन गया है । विद्युत यंत्र विभाग के मेनेजर जनरल श्री चाओ ल्यांग ने इस की चर्चा में कहाः
हम जहां ग्राहकों की सेवा करते हैं , वहां उत्पादक कारोबारों , व्यापारियों और व्यापार एजेंसियों को भी सेवा मुहैया करते हैं । मध्य एशिया के पांच देशों के कुछ व्यापारी अपने देशों में चीनी मालों का व्यापार करना चाहते हैं , लेकिन वे खुद सीधे चीनी कारोबारों के साथ सौदा वार्ता करने आएं , तो इस के लिए बहुत ज्यादा समय लगेगा । हम उन्हें ऐसी सेवा प्रदान करते हैं , वे हमारे यहां आएं , जिस किसी ब्रांड की चीज चाहते हों , तो इस का आगे का संपर्क काम हम करेंगे , हम उन के लिए उस ब्रांड की चीजें बनाने वाले कारखाने के साथ संपर्क और बातचीत करेंगे और उन दोनों पक्षों के बीच व्यवसायी संपर्क कायम करने में मदद करेंगे । सौदा वार्ता सफल होने के बाद कारखाना सीधे विदेशी व्यापारियों को उन की जरूरी चीजें सप्लाई करेगा , इस बंदोबस्त से व्यापार के लिए बीच की कई कड़ियों की कीफायत हो सकती है ।
ऊरूमूची के आधुनिक लोजिस्टिक्स केन्द्र अपने के बारे में प्रचार प्रसार पर भी बड़ा महत्व देता है । वे अकसर समाज पर जा कर अपने केन्द्र के बारे में प्रचार की गतिविधि आयोजित करते हैं और मीडिया की मदद ले कर व्यापक रूप से केन्द्र का अच्छा वातावरण और अच्छी सेवा की जानकारी प्रसारित करते हैं । लोजिस्टिक्स केन्द्र में लकड़ी का फर्निचर बेचने वाले दुकानदार श्री हानछुन ने कहा कि प्रचार प्रसार की गतिविधियों ने बाजार के प्रबंधन को और अधिक बेहतर बनाया है । उन का कहना हैः
बाजार के प्रबंधन का यह तरीका पहले की भांति नहीं है , पहले बाजार दुकान को ठेके पर व्यापारी को देता था , इस के बाद व्यापारी किस तरह काम करता था , बाजार का प्रबंधक कुछ भी नहीं पूछता था , शर्त सिर्फ एक थी कि वह व्यापारी कानून के उल्लंघन का काम न करे । लेकिन अब बाजार के प्रबंधक और व्यापारी दोनों पक्ष व्यापार का बड़ा विकास करना चाहते हैं , इसलिए ग्राहकों को श्रेष्ठ सेवा और जरूरी अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाना चाहिए और अपने मालों और सेवाओं से ग्राहकों को अवगत कराया जाना चाहिए ।
ग्राहकों का कहना है कि ऊरूमुची लोजिस्चिक्स केन्द्र का व्यापार वातावरण और विभिनन्न सुविधाएं काफी अच्छी हैं , यहां चीजों की किस्में बहुत प्रचूर हैं , खास कर उच्च और मध्य दर्जों के माल ज्यादा है । ग्राहक व्यापक रूप से केन्द्र द्वारा मुफ्त में चीजों को घर पहुंचाने , चीजों की क्षतिपूति की गारंटी देने तथा खरीदने के बाद सेवा प्रदान करने की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं ।
ऊरूमुची लोजिस्टिक्स केन्द्र के आगे विकास का लक्ष्य एक अन्तरराष्ट्रीय लोजिस्टिक्स केन्द्र कायम करना है । विदेशों के लिए ऊरूमुची के और अधिक खुलने के चलते मध्य एशिया और दक्षिण एशिया के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जाने लगी , इसलिए यहां अन्तरराष्ट्रीय लोजिस्टिक्स उद्योग का विकास करने की बड़ी संभावना है।
ऊरूमुची लोजिस्टिक्स केन्द्र में विदेशी ग्राहकों और व्यापारियों की सेवा का विशेष विभाग कायम हुआ है , वहां पेशेवर कर्मचारी विदेशी व्यापारियों को सौदा , पैकिंग , भंडारण , परिवहन और अन्य औपचारिकता पूरा करने में पूरी तरह मदद देते हैं ।
लोजिस्टिक्स केन्द्र में हमारी मुलाकात एक कजाखस्तानी दंपति से हुई । माक्दाम नाम के पति अब चार बच्चों के पिता बन गए , क्योंकि पिछले साल के दिसम्बर में पत्नी ने तीन जुड़वा बच्चों का जन्म दिया , इस के कारण उन्हें नया मकान खरीदना पड़ा , इस बार वे विशेष तौर पर सिन्चांग में फर्निचर खरीदने आए है , उन्हें इंटरनेट से पता चला है कि ऊरूमुची में यह बड़ा लोजिस्टिक्स केन्द्र खुला है । पत्नी ताजना समला ने कहाः
मुझे यह केन्द्र बहुत पसंद है , यहां आने के बाद पता चला है कि यह एक विशाल सुपर बाजार है , ऊंची ऊंची इमारतें और सुन्दर वातावरण है , देख कर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ ।
लोजिस्टिक्स केन्द्र की सफलता यहां की श्रेष्ठतम सेवा पर निर्भर है , केन्द्र के उप मेनेजर श्री क्वो च्यान ने कहाः
लोजिस्टिक्स केन्द्र व्यापक व्यापारियों व ग्रहकों को सौदे और व्यापार का अच्छा स्थल मुहैया करता है और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर देता है , जिस से ऊरमुची के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए बड़ा योगदान किया गया है । हम हर साल परोपकारी कार्य के लिए पांच छै करोड़ य्वान की धनराशि निकाल देते हैं ।
|