चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने 29 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में जापानी प्रधान मंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के यासुकुनी मंदिर के दर्शन पर संवाददाताओं के पूछे गए सवाल के उत्तर दिए।
रिपोर्ट के अनुसार जापानी प्रधान मंत्री श्री जुनिचिरो कोइजुमी ने संकेत दिया कि वे इस साल में ही यासुकुनि मंदिर के दर्शन करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि चीन राजनीतिक कारण से उन के यासुकुनी मंदिर के दर्शन का विरोध करता है, क्योंकि चीन जापान के राजनीतिक प्रभाव का विस्तार देखना नहीं चाहता।
श्री छीन कांग ने जुनिचिरो की उक्त बात की टिप्पणी करते हुए कहा कि एशियाई देशों की जनता इसी लिए जापानी नेताओं के यासुकुनी मंदिर के दर्शन का विरोध करती है , क्योंकि वहां दूसरे विश्व युद्ध के अपराधियों के स्मृति चिन्ह रखे हुए हैं। जापानी प्रधान मंत्री द्वारा युद्ध अपराधियों के दर्शन करने का मतलब आक्रमण पीड़ित देशों की जनता के लिए स्पष्ट है।
|