• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-10-17 17:45:59    
पेइचिंग के मालिश अस्पताल के नेत्रहीन डॉक्टर

cri

चीन की कुल 1 अरब 30 करोड़ की आबादी में लगभग छैः हजार विकलांग हैं। इन विकलांगों के दैनिक जीवन पर सरकार व समाज का व्यापक ध्यान है। हर वर्ष मई माह का तीसरा इतवार चीन में राष्ट्रीय विकलांग सहायता दिवस के रूप में मनाया जात है। सरकार इस दिन लोगों में यह जागृति पैदा करना चाहती है कि उन्हें विकलांगों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके। कुछ समय पहले, हमने पेइचिंग मालिश अस्पताल जाकर वहां कुछ नेत्रहीन डॉक्टरों से बात की। आज के इस कार्यक्रम में हम आप लोगों को इन नेत्रहीन डॉक्टरों की स्थिति से परिचित करायेंगे। पेइचिंग मालिश अस्पताल चीन का सब से बड़ा विशेष मालिश अस्पताल है। वहां 100 से ज्यादा डॉक्टर हैं, जिन में 40 से ज्यादा नेत्रहीन या नेत्रदृष्टि के गंभीर रोगों के शिकार हैं। यह अस्पताल पेइचिंग शहर के केंद्र में एक चारदिवारी वाले मकान में स्थित है। इसके लाल द्वार में प्रवेश करने पर हम ने देखा कि इसके आंगन में कई ऊंचे पेड़ खड़े हैं और आंगन के तीन कोनों पर मालिश इलाज-घर हैं। हम ने एक इलाज-घर में प्रवेश किया, तो देखा कि उस में दस बिस्तर हैं, और वहां रोगियों का इलाज चल रहा है। जडं ली नामक डॉक्टर दोनों हाथों से एक रोगी की पीठ व कमर की मालिश कर रहे थे। इस डॉक्टर ने बताया कि इस रोगी ने भारी वस्तु उठा कर अपनी कमर को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, मैं उस की घायल रीढ़ से धीरे-धीरे कमर की ओर मालिश कर रहा हूं, ताकि उसे पूरा आराम मिल सके। 35 वर्षीय जडं ली गंभीर नेत्र बाधा के शिकार हैं। 3 वर्ष की उम्र में उन की आंखों का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन, अब तक उनमें गंभीर नेत्र बाधा बनी हुई है। जडं ली की नेत्रहीन स्कूल में पढ़ते हुए चीन की परम्परागत चिकित्सा में गहरी रुचि हुई। मिडिल स्कूल में उन्होंने मालिश से इलाज करना सीखना शुरू किया। मिडिल स्कूल के बाद, उन्होंने पेइचिंग की एक्यूपंक्चर अकादमी में मालिश सीखी। इस के बाद, डॉक्टर जडं ली ने पेइचिंग के मालिश अस्पताल में काम करना शुरू किया। अब उन्हें वहां काम करते हुए कोई बीस वर्ष हो चुके हैं। इधर के वर्षों में, डॉक्टर जडं ली तथा उन के सहकर्मियों ने अनेक रोगियों का इलाज किया था और कुछ के कठिन रोग भी दूर किये। उन के इलाज से अनेक रोगी स्वस्थ बन गये। इस तरह उन्होंने पेइचिंग मालिश अस्पताल के अनेक रोगियों और डॉक्टरों का विश्वास जीता। मालिश अस्पताल में हम श्री वांग मीन व्येन नाम के रोगी से भी मिले। उन्होंने कहा कि कोई एक महीने के इलाज के बाद उन का रोग आम तौर पर ठीक हो गया है। श्री वांग ने कहा,मेरी कमर से पैर तक दर्द रहता था। डॉक्टर ने कहा कि मुझे ऑपरेशन की जरूरत है और ऑपरेशन के लिए कई हजार य्वान की आवश्यकता थी। लेकिन, पेइचिंग मालिश अस्पताल के डॉक्टरों ने विभिन्न तरीकों से मेरा इलाज किया और अब मैं अच्छा हो गया हूं। पेइचिंग मालिश अस्पताल में हर रोज आने वाले रोगियों की संख्या 400 से ज्यादा रहती है। अस्पताल के प्रधान डॉक्टर लेई वेई ने बताया कि इस अस्पताल को यहां के हर डॉक्टर की मेहनती से अलग करके नहीं देखा जा सकता है, नेत्रहीन डॉक्टरों ने तो अस्पताल के विकास में बड़ी भूमिका अदा की है। उन के अनुसार, अस्पताल के सभी नेत्रहीन डॉक्टर बहुत मेहनती हैं। वे पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं और कई मामलों में सामान्य डॉक्टरों से अच्छे हैं। उन्होंने कहा, अस्पताल में विशेषज्ञ स्तर के नेत्रहीन डॉक्टर की मासिक आमदनी 8 से 9 हजार य्वान होती है। अभी-अभी स्कूल से स्नातक हुए युवा डॉक्टर भी 4 से 5 हजार य्वान कमा लेते हैं जो चीन में अपेक्षाकृत ऊंची आमदनी मानी जाती है। अस्पताल के प्रधान श्री लेई वेई ने कहा कि नेत्रहीन डॉक्टरों ने अस्पताल को बड़ा लाभ पहुंचाया है। अस्पताल भी उन के प्रशिक्षण को बड़ा महत्व देता है और उन्हें कार्य व जीवन संबंधी सुविधाएं प्रदान करता है। अस्पताल की विभिन्न सड़कों में नेत्रहीन लोगों के लिए विशेष रास्ते बने हैं। नेत्रहीन डॉक्टरों के व्यवसाय के स्तर को उन्नत करने में मदद देने के लिए अस्पताल प्रति वर्ष एक नेत्रहीन डॉक्टर को पेइचिंग के एक चीनी चिकित्सा विश्विद्यालय में निःशुल्क मास्टर की डिग्री के लिए पढ़ने भेजता है। 37 वर्षीय श्यांग तुंग भी अस्पताल के एक नेत्रहीन डॉक्टर हैं। वे कंप्यूटर के दीवाने हैं। वे कंप्यूटर पर अपने लिए उपयोगी सामग्री ढूंढ़ते हैं और कंप्यूटर पर खबरें और उपन्यास पढ़ते हैं या संगीत सुनते हैं। श्री श्यांग तुंग ने बताया कि अस्पताल ने उन्हें भारी मदद दी और उन्हें एक विशेष सॉफ्टवेयर दिया, ताकि वे मनचाहे तरीके से कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकें। उन के अनुसार,मेरे कंप्यूटर में एक विशेष सॉफ्ट वेयर है, जो पर्दे पर शब्दों को पढ़ सकता है और मैं उन्हें सीधे सुन सकता हूं। इतना ही नहीं, मैं इन आवाज़ों को एम पी तीन में भी रिकार्ड कर सकता हूं। डॉक्टर श्यांग तुंग ने बताया कि नेत्रहीन डॉक्टरों के जीवन में रंग भरने के लिए अस्पताल में सांस्कृतिक व व्यायाम गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। अस्पताल में अक्सर नृत्य पार्टी का आयोजन भी होता है और खेल समारोह का भी। कुछ खेल विशेष रूप से नेत्रहीन डॉक्टरों के लिए रखे जाते हैं। बल्ला तोड़ने का मैच ऐसा ही एक दिलचस्प खेल है। डॉक्टर श्यांग तुंग ने बताया कि वे अस्पताल के खेलकूद समारोह में इस इवेन्ट में जरूर भाग लेते हैं। पेइचिंग मालिश अस्पताल में नेत्रहीन डॉक्टर स्वस्थ डॉक्टरों के साथ मिल कर काम करते हैं, एक-दूसरे से सीखते हैं और एक-दूसरे की कमियों को दूर करते हैं। सुश्री यांग यांग अस्पताल की एक सामान्य डॉक्टर है, उन्होंने कहा,मैं उन के साथ मिल कर काम करती हूं। मैं उन्हें विकलांग नहीं समझती हूं और उन के साथ सामान्य रूप से विचारों का आदान-प्रदान करती हूं। मैं घरेलू विद्युतयंत्र खरीदते समय अक्सर उन से परामर्श लेती हूं और जब उन्हें कोई कठिनाई होती है, तो उन्हें भी मदद देती हूं। मैं उन की हर संभव सेवा करना चाहती हूं।