• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-09-28 15:03:19    
विदेशी शैलियों से युक्त शहर हारपीन का मनमोहक नजारा

cri

दोस्तो ,हो सकता है कि आप को याद हुआ होगा कि हमारे इसी चीन का भ्रमण कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत की राजधानी हारपीन के बारे में कुछ जानकारी आप को बता चुके हैं , जिस में जो हारपिन शहर से होकर आगे बह जाने वाली सुंग ह्वा नदी के तट पर स्थापित रमणीक स्थल सूर्य द्वीप , हारपीन की सड़कों के किनारे या शहर के विभिन्न भवन समूहों के बीच झांकते बाइजैंटिन शैली में निर्मित रूढ़िवादी सेंट सोफिया गिरजा और गोथिक शैली का कैथोलिक गिरजा और नीले व सफेद रंगों वाली मस्जिद और अन्य शैलियों में निर्मित गिरजा घरों की जो चर्चा की गयी है , जिन्हों ने आप पर छाप छोड़ी हुई होगी ।

दोस्तो ,हो सकता है कि आप को याद हुआ होगा कि हमारे इसी चीन का भ्रमण कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत की राजधानी हारपीन के बारे में कुछ जानकारी आप को बता चुके हैं , जिस में जो हारपिन शहर से होकर आगे बह जाने वाली सुंग ह्वा नदी के तट पर स्थापित रमणीक स्थल सूर्य द्वीप , हारपीन की सड़कों के किनारे या शहर के विभिन्न भवन समूहों के बीच झांकते बाइजैंटिन शैली में निर्मित रूढ़िवादी सेंट सोफिया गिरजा और गोथिक शैली का कैथोलिक गिरजा और नीले व सफेद रंगों वाली मस्जिद और अन्य शैलियों में निर्मित गिरजा घरों की जो चर्चा की गयी है , जिन्हों ने आप पर छाप छोड़ी हुई होगी ।

दोस्तो , शायद आप को भी याद हुआ होगा कि सूर्य द्वीप पर नामक गाना भी चीन में एक समय बहुत प्रचलित था । इस में जिस सूर्य द्वीप की प्रशंसा की गई है , वह हारपीन शहर में ही स्थित है। पिछले कई सालों से यह द्वीप अपने सौंदर्य से बड़ी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता रहा है।

हारपीन उत्तर-पूर्वी चीन स्थित हेलुंचांग प्रांत की राजधानी है। रूस से सटे होने की वजह से यह शहर आज तक रूसी प्रभाव का अपना अनोखापन बरकरार रखे हुए है।

प्रिय मित्रो , सच कहूं , हारपीन का गुणगान करने में मशहूर सुर्य द्वीप नामक गाना और हारपीन शहर का अनौखापन पिछले लम्बे समय से मुझे आकर्षित करने का केंद्र है ।

गत अगस्त में मेरी यह तमंना पूरी हो गयी है । इस वर्ष गर्मियों में पेइचिंग का मौसम बहुत गर्मी और उमस से लोगों को ज्यादा तकलीफें थीं । गर्मी व उमस से बचने व राहत मिलने के लिये हारपीन शहर में बसे हमारे मित्र यांग दंपति ने हमें बार बार फोन पर वहां जाने को बुलाया । अगस्त के मध्य में मैना समुद्री तूफान के प्रभाव में आकर पेइचिंग में इतनी गर्मी व उमस थी कि लोगों को सांस लेने तक भी कठिन था , इस से बचने के लिये एक दिन की शाम को जल्दी डिनर के बाद पेइचिंग पश्चिमी रेल्वे स्टेशन पहुंचे । रात के साढ़े आठ बजने पर पेइचिंग से हारपीन की ओर जाने वाले एक्सप्रेस रेलगाड़ी तेज गति से हारपीन के लिये पेइचिंग से रवाना हुई , करीब 12 घंटे की रेल यात्रा के बाद दूसरे दिन सुबह साढ़े सात बजे हारपीन शहर के रेल्वे स्टेशन पर पहंच गये । रहने के लिये होटल का बंदोस्त हमारे मित्र यांग ने कब से ही कर लिया है . थोड़ी देर के लिये विश्राम के बाद हम हारपीन शहर के सब से प्राचीन प्रसिद्ध बाइजैंटिन शैली में निर्मित रूढ़िवादी सेंट सोफिया गिरजाघर देखने गये ।

दिया ।

यह रूढिवादी सेंट सोफिया गिरजा घर हारपीन शहर की सब से विकसित नान कांग डिस्ट्रिक्ट की रौनकदार केंद्रीय सड़क पर स्थित है , उस के सामने रूसियों द्वारा सौ साल से पहले निर्मित छ्यू लिन नामक मशहूर डिपार्टमेंट स्टोर खड़ा हुआ है और उस के आसपास बहुत से पश्चिमी वास्तु शैलियों से युक्त ऊंचे ऊंचे भवन दिखाई देते हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040