• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-09-22 12:57:39    
चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक तुंग जाति के कस्बे का दौरा

cri

आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में हम दक्षिणी चीन स्थित क्वांगशी च्वान जातीय स्वायत्त प्रदेश के तुंग जाति बहुल सान च्यांग क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं। सानच्यांग में स्वच्छ नदियों का जाल की तरह फैली हुई हैं और तुंग जाति के गांव बहुत व्यवस्थित रूप से इन नदियों के तटों पर खड़े हैं। तुंग जाति के किसी गांव में प्रविष्ट होने पर आप को इस जाति की विशेष वास्तुशैली वाले मकान ही देखने को नहीं मिलते हैं, इसके मधुर लोकगीत सुनने के साथ स्वादिष्ट खट्टा भोजन का मजा लेने का भी मौका मिलता है।

प्रिय दोस्तो , आप जानते ही हैं कि चीन की कुल 56 जातियों में हान जाति को छोड़कर अन्य 55 अल्पसंख्यक जातियां हैं। इनमें से अधिकतर चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसी हुई हैं। आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में हम दक्षिणी चीन स्थित क्वांगशी च्वान जातीय स्वायत्त प्रदेश के तुंग जाति बहुल सान च्यांग क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं। सानच्यांग में स्वच्छ नदियों का जाल की तरह फैली हुई हैं और तुंग जाति के गांव बहुत व्यवस्थित रूप से इन नदियों के तटों पर खड़े हैं। तुंग जाति के किसी गांव में प्रविष्ट होने पर आप को इस जाति की विशेष वास्तुशैली वाले मकान ही देखने को नहीं मिलते हैं, इसके मधुर लोकगीत सुनने के साथ स्वादिष्ट खट्टा भोजन का मजा लेने का भी मौका मिलता है। आइये, अब चलें तुंग जाति के गांव।

आम तौर पर तुंग जाति के गांव पहाड़ की तलहटी में बसे होते हैं और नदी ऐसे किसी गांव से होकर बहती है। पहाड़ पर उगे घने छायादार पेड़ों के बीच से झांकता ऐसा गांव अत्यंत शांत लगता है। पौ फटते ही नदियों के ऊपर कोहरा उमड़ता नजर आता है और देखते ही देखते एक पहाड़ी गांव उसमें डूब जाता है। इस वक्त लगता है कि यहां के निवासी रहस्यमय स्वर्ग में रह रहे हों। मजेदार बात यह है कि तुंग जाति के हरेक गांव में प्रवेश करने के लिए किसी पुल को पार करना आवश्यक होता है। ऐसा पुल नदी पर स्थापित लम्बा बरामदा सा जान पड़ता है। पुल के दोनों छोरों पर व बीचोंबीच मंडप होते हैं, ताकि लोग थकने पर वहां रुक कर आराम कर सकें और आंधी व वर्षा से बच सकें। इसलिए इस प्रकार के पुल को पवन-वर्षा पुल भी कहा जाता है। तुंग जाति बहुल सानच्यांग क्षेत्र के पवन-वर्षा पुलों में चंगयांग का पुल सब से विख्यात है। यह भव्य पुल तुंग जाति के चंगयांग नामक कस्बे के सामने स्थापित है। पुल पर स्थापित तीनों मंडप अलग-अलग ढंग के हैं। जब हम ने इस पुल पर कदम रखा, तो वहां कई महिलाओं को आराम से कसीदा करने में व्यस्त देखा। इस पुल के पीछे एक छोटा मंदिर भी है और कस्बे की सुरक्षा के लिए मंदिर में पुल देवता की मूर्ति रखी हुई है। सानच्यांग काउंटी के तुंग जाति के पारिस्थितिकी संग्रहालय में कार्यरत तुंग जाति की लड़की यांग येन ची ने इस पुल का परिचय देते हुए कहा कि इस पुल का निर्माण 1912 में शुरू हुआ था और लगातार 12 वर्षों के निर्माण के बाद ही यह पूरा हो पाया। पहले यह फंग श्वी पुल के नाम से जाना जाता था पर बाद में उसे पवन-वर्षा पुल नाम दिया गया, क्योंकि यह पुल आरपार जाने वाले लोगों को हवा व बारिश से बचने की सुविधा देता है। इस पुल को पार करने के बाद हम तुंग जाति के चंगयांग कस्बे में दाखिल हुए। कस्बे के अलग-अलग क्षेत्रों में झूलती इमारतें खड़ी दिखाई दीं।इन इमारतों के बीच लहलहाते खेत, तालाब, बांस के जंगल और सब्जी की क्यारियां बिखरी हुई थीं। तालाब में सफेद हंसों के झुंड क्रीड़ा कर रहे थे और नदी में कुछ महिलाएं कपड़े धो रही थीं। यहां के हर परिवार में अब तक पत्थर की चक्की और करघा आदि पुराने औजार सुरक्षित हैं। इन वस्तुओं को देखकर पुराने जमाने की याद ताजा हो गयी। तुंग जाति के इस कस्बे की सभी इमारतें काले खपरैलों से बनी हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय निवासी भी काले रंग के कपड़े पहनते हैं। जवान लड़कियां हल्के नीले रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं और अपने जूड़े को नकली लाल फूल से सजाती हैं।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040