चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 20 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में दोहराया कि चीन बातचीत के जरिए जापान के साथ पूर्वी सागर के सवाल का उचित समाधान करने का इच्छुक है, ताकि पूर्वी सागर की स्थिति को स्थिर रखा जा सके।
पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए छिंगकांग ने कहा कि चीन द्वारा पूर्वी सागर में गैस व तेल का दोहन जापान के साथ विवाद से परे चीन के निकटवर्ती समुद्री क्षेत्र में ही किया जा रहा है।
|