चीन का तिब्बती संस्कृति सप्ताह 16 तारीख को इटली की राजधानी रोम में उद्घाटित हुआ ।
चीन का तिब्बती संस्कृति सप्ताह के शिष्टमंडल के प्रधान श्री छ्यान श्याओ छ्यान ने उद्घाटन रस्म में भाषण देते हुए कहा कि हमें विश्वास विश्वास है कि चीन का तिब्बती संस्कृति सप्ताह से लोगों को तिब्बत की संस्कृति, कला व विशेष सौंदर्य मेहसूस होंगे , इस से चीन और इटली की जनता के बीच पारस्परिक समझ व मैत्री का और विस्तार किया जाएगा।
इटालवी चीन कोष के अध्यक्ष सेसारे रोमिटि ने अपने भाषण में कहा कि चीन का तिब्बती संस्कृति सप्ताह के दौरान सिलसिलेवार गतिविधियों के जरिए दोनों देशों के सांस्कृतिक आवाजाही को आगे बढ़ाया जाएगा , और रहसयमय तिब्बत की यात्रा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षक किया जाएगा ।
सूत्रों के अनुसार, संस्कृति सप्ताह 20 तारीख तक चलेगा, इस दौरान नृत्य-गान प्रदर्शन, तिब्बती चित्र व थांगखा प्रदर्शनी के अलावा, तिब्बत के तिब्बती शास्त्र के विद्वान जीवित बुद्ध व इटालवी विद्वानों के बीच अकादमिक आदान प्रदान होगा।
|