चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की चालीसवीं वर्षगांठ ममाने के लिए हिमपठार-तिब्बती चित्र प्रदर्शनी 16 तारीख को नयी दिल्ली में उद्घाटित हुई । प्रदर्शनी में पिछले 40 सालों में तिब्बत में हुआ भारी परिवर्तन दर्शाया है।
यह प्रदर्शनी चीन के भारत स्थित दूतावास के तत्वावधान से आयोजित हो रही है। प्रदर्शनी में 78 चित्र प्रदर्शित हो रहे हैं। इन चित्रों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भौगोलिक दृष्य, सामाजिक संस्कृति , रीति रिवाज़ , धार्मिक गतिविधि , आर्थिक विकास और तिब्बती लोगों के साधारण जीवन से संबंधित हैं । प्रदर्शनी 7 दिलों तक चलेगी।
भारत में तिब्बत की जानकारी देने के लिए यह यह चीन की पहली चित्र प्रदर्शनी है । चीन के भारत स्थित राजदूत सुन य्वी शी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 200 से ज्यादा व्यक्तिय चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
|