• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-09-15 15:24:32    
तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अपाध्याक्ष सुश्री छिनछोमू के साथ हुई बातचीत

cri

इधर के वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ ने देश विदेश के महिला संघों के साथ संपर्क कायेम किया है । हाल ही में हमारी संवाददाता को तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अपाध्याक्ष सुश्री छिनछोमू के साथ बातचीत करने का मौका मिला । तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अपाध्याक्ष सुश्री छिनछोमू ने नेपाल की सफल यात्रा का परिचय कराया ।

मित्रो, हाल ही में हमारी संवाददाता को पेइचिग में तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अपाध्याक्ष सुश्री छिनछोमू के साथ बातचीत करने का मौका मिला । आज के कार्यक्रम में हम आप को उन से मिलवायेंगे ।यहां बता दें कि इधर के दिनों में इधर के वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ ने देश विदेश के महिला संघों के साथ संपर्क कायेम किया है ।

मिसाल के लिये चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ ने हाल ही में नेपाल की सफल यात्रा की और नेपाली महिलाओं के साथ अच्छे संपर्क कायेम किये । इस के पीछ की एक कहानी तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अपाध्याक्ष सुश्री छिनछोमू आप को सुनायेंगी ।मित्रो यहां बता दें कि इस वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मना रही है ।पहली सितंबर को तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी लहासा में एक शानदार मिलन समारोह आयोजित किया तब cctv के जरिये देश विदेश के लाखों करोड़ दर्शकों ने इस शानदार मिलन समारोह का आंखों देखा हाल का आनंद उठाया । तिब्बती कलाकारों के सुन्दर सुन्दर कार्यक्रमों ने न जाने कितने दर्शकों कामन मोह लिया । यहां बता दें कि बड़ी संख्या में तिब्बती महिला कलाकारों ने भी इस मिलन समारोह में भाग लिया ।उन में से हरेक कार्यक्रम में तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास का गुणगान किया गया है । मित्रो, आइये उन में से एक सुनिये जिस में लहासा के विकास का गुणगान किया गया है । अब लहासा एक आधुनिक शहर का रूप ले रहा है ।मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अपाध्याक्ष सुश्री छिनछोमू ने कब नेपाल की यात्रा की । तो सुनिये सुश्री छिनछोमू आपको बता रही हैं । सुश्री छिनछोमू के अनुसार इस वर्ष के जुलाई में उन्हों ने नेपाल की यात्रा की । यात्रा के दौरान जहां वे गयी वहां उन का हार्दिक स्वागत किया गया । नेपाल के महिला व बाल बच्चे और समाज के कल्याण मंत्री ,सुश्री दुर्गा आष्ठ ने उन के साथ बातचीत की। इस से उन की खुशी का ठिकाना न रहा ।सुश्री छिनछोमू ने बताया कि उन्हों ने नेपाल में टेक्सटाइल मिला समेत अनेक क्षेत्रों की भी यात्रा की । वहां उन्हों ने मिल की मजदूनी के साथ एक मिलन समारोह में भाग लिया । मिलन समारोह मैत्रीपूर्ण वातावरण में हुआ । सुश्री छिनछोमू काकहना है कि मिलन समारोह इतना अच्छा रहा उन्हें आज तक इस सुन्दर मिलन समारोह की याद है और वे उस की याद रहेंगी । मित्रो यहां बता दें कि 30 अगस्त को पेइचिग में सुश्री छिनछोमू की मुलाकात सुश्री दुर्गा आष्ठ और उन के सचिव जी से एक बार फिर हुई ।सुश्री छिनछोमू का कहना है कि पेइचिग में नेपाल से आये मित्रों से मिल कर उन की खुशी का ठिकाना न रहा । बात यह थी कि गत 30 अगस्त में पेइचिग में पिछली दशक में चीनी महिलाओं के विकास के बारे में एक प्रदर्शनी आयोजित हुई जिस में एक मंडप में तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ के अनेक सुन्दर चित्र शामिल में हुए । सुश्री छिनछोमू का कहना है कि तब उन्हों ने नेपाली मित्रों के सम्मान में उन्हें उपहार में सफेद हाता अर्पित किया और धन के साथ फोटो भी खिंचवाया । सुश्री छिनछोमू का कहना है कि हमारे मित्र सारी दुनिया में हैं । विकास और शांति हमारी समान अभिलाषा है । हम इस के लिये एकजुट हो कर कोशिश कर रहे हैं । सुश्री छिनछोमू के अनुसार तिब्बत सिवायत प्रदेश में तिब्बती महिलाओं का स्थान ऊंच्चा है और तिब्बती महिला पुरूष के साथ मिल कर तिब्बत स्वायत प्रदेश के नये विकास की भरपूर कोशिश कर रही हैं । सुश्री छिनछोमू का कहना है कि हमें विश्वास है कि तिब्बत सिवायत प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा यह भी हमारी शुभकामना है । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि सुश्री छिनछोमू कब तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की उपाध्यक्ष बन गयी तो कार्यक्रम की अकली कड़ी में हम आप को सुश्री छिनछोमू से एक बार फिर मिलवायेंगे और वे खुद ही आप को बतायेंगी। आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत है ।