चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह आशा जतायी कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल पर छै पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष आपसी विश्वास बढा कर वार्ता में प्रगति पाने की कोशिश करेंगे ।
उन्हों ने कहा कि छै पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्षों को व्यवहारिक रूख अपना कर आपसी विश्वास बढ़ाते हुए वार्ता में कामयाबियां हासिल करने की कोशिश करना चाहिए ।
श्री छिन कांग ने कहा कि चीनी पक्ष सक्रिय , संजीदा तथा व्यवहारिक रवैये से वार्ता में भाग लेगा । चीन विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ व गहन सलाह मशविरा करेगा और विभिन्न पक्षों के हितों व चिंता पर पूर्ण ध्यान देगा तथा संबंधित सवालों पर ज्यादा सहमति पाने के लिए प्रेरित करेगा
|