• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-09-08 18:08:26    
तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत

cri

अब तिब्बत स्वायत प्रदेश की कुल आबादी सत्ताईस लाख से अधिक है और महिलाओं की संख्या तेरह लाख से अधिक है । यानी तिब्बत स्वायत प्रदेश की आबादी में पचास प्रतिश्त से अधिक महिलाएं हैं ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में कार्यक्रताओं में अड़तीस प्रतिशत महिला कार्यक्रता हैं जो एक नया रिकार्ड है । तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के हर स्तर में अनेक महिला कार्यरत हैं ।

तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत मित्रो, हाल ही में हमारी संवाददाता को पेइचिग में तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष के साथ बातचीत करने का मौका मिला । आज के कार्यक्रम में हम आप को उन से मिलवायेंगे ।यहां बता दें कि इधर के दिनों में चीन भर में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मना रही है ।पहली सितंबर को सीसीटीवी के जरिये देश विदेश के लाखों करोड़ दर्शकों ने तिब्बती कलाकारों के सुन्दर सुन्दर कार्यक्रमों का आनंद उठाया ।वाह वाह कितना सुन्दर हैं तिब्बती कलाकारों के कार्यक्रम । उन में से हरेक कार्यक्रम में तिब्बतस्वायत प्रदेश के विकास का गुणगान किया गया है ।

मित्रो, क्या आप तिब्बत स्वायत प्रदेश की महिलाओं की स्थिति जानना जाहते हैं तो तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष से मिले वे खुद आप को बहुत कुछ बतायेंगी ।हाल ही में हमारी संवाददाता ल्यू हवी की मुलाकात पेइचिग में आयोजित एक प्रदर्शनी में अनेक तिब्बती बहनों से हुई । तिब्बती पौशाक में तिब्बती बहनें बहुत सुन्दर लगी । उन में से एक तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष हैं ।उन्हों ने बताया कि चीन की सरकार हमेशा तिब्बती महिलाओं को बड़ा महत्व देती आयी हैं । फलस्वरूप तिब्बती महिलाओं की स्थिति में बड़ा सुधार आया है ।अब तिब्बत स्वायत प्रदेश की कुल आबादी 27लाख है और महिलाओं की संख्या 13 लाख से अधिक है । यानी तिब्बत स्वायत प्रदेश की आबादी में 50 प्रतिश्त से अधिक महिलाएं हैं ।तिब्बत स्वायत प्रदेश में कार्यक्रताओं में 38 प्रतिशत महिला कार्यक्रता हैं जो एक नया रिकार्ड है ।

तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के हर स्तर में अनेक महिला कार्यरत हैं । वे तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के लिये कोशिश कर रही हैं वे तिब्बत स्वायत प्रदेश का गौरव हैं।तिब्बत स्वायत प्रदेश में महिला और पुरूष के बीच समानता है । उन के लिये समान काम समान वेतन प्राप्त है ।इस वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने पर तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ ने एक के बाद एक अनेक गतिविधियां आयोजित की हैं । मिसाल के लिये तिब्बत स्वायत प्रदेश के टेलिविजन स्टेशन में तिब्बती महिला के विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी । संगोष्ठी में भाग लेने वालों ने राजनितिक मामलों में महिलाओं की भागिदारी समेत 6 सवालों पर विचार विमर्श किया ।

हमारी संवाददाता के अनुरोध पर तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ के अध्यक्ष ने आपनी कहानी सुनायी । उन का कहना है कि वर्ष 2001 के अंत में चुनाव के जरिये वे तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष बन गयी । तब से अब तक वे इस नेतृप्वकारी पद पर काम करती रही हैं । उन का कहना है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष बनने से पहले वे तिब्बत स्वायत प्रदेश के नाछू प्रिफेकचर की उप नेत्री के पद पर काम करती थी । उन का कहना है कि उन का जन्म तिब्बती परिवार में हुआ । तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना से उन के अच्छे दिन आये । उन्हें स्कूल में पढ़ने का मौका मिला और स्कूल से निकलने के बाद वे सरकारी दफतर में काम करने लगी ।

कुछ समय के बाद उन्हें काऊंटी की प्रभारी नियुक्त किया गया । उन का कहना है कि उन के विकास से आप को तिब्बती महिलाओं के विकास की झलक प्राप्त है । तिब्बत स्वायत प्रदेश के महिला संघ की अध्यक्ष का कहना है कि हमें विशवास है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा ।मित्रो हमारी संवाददाता की मुलाकात तिब्बत स्वायत प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ विभाग की उप प्रभारी भूपूचोमा से भी हुई ।कार्यक्रम की अकली कड़ी में हम आप को सुश्री भूपूचोमा से मिलवायेंगे । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत है ।