लाल याओ जाति की महिलाओं के बालों में उनके कई रहस्य छिपे होते हैं। इस जाति की युवती सुश्री फान ची छिंग ने इस बारे में बताया कि हमारी याओ जाति में बालों से ही पता चलता है कि कोई महिला शादीशुदा है या अविवाहित, क्योंकि हमारे यहां महिलाओं के बाल बांधने के तरीके अलग-अलग हैं। गोल जूड़ा बांधने वाली महिलाएं विवाहित होती हैं, पर वे जिनकी संतान नहीं होती। जब किसी महिला का जूड़ा सिर के आगे बंधा हो, तो समझिए वह शादीशुदा ही नहीं है, मां भी है।
प्रिय दोस्तो , आप को मालूम हुआ होगा कि चीन एक बहुजातीय देश है और कुल 56 जातियों में हान जाति के अलावा अन्य 55 जातियां अल्पसंख्यक जातियां मानी जाती हैं और उन का अधिकांश भाग चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसी हुई हैं । और तो और उन के बीच प्रचलित रूचिकर परम्पराएं देशी विदेशी पर्यटकों को बरबस आकर्षित करती हैं । दक्षिणी चीन के क्वांगशी च्वान जातीय स्वायत्त प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में ऐसी कई महिलाएं रहती हैं, जो अपने लम्बे चमकदार बालों को बेहद कीमती समझती हैं। उन की मान्यता में चिकने लम्बे बाल सुखमय जीवन और आकांक्षा के प्रतीक हैं। उन्हें अपने बालों से इतना लगाव है कि यदि कंघी करते समय बाल गिर जायें, तो वे बड़ी सावधानी से उन्हें एक-एक कर उठाकर सुरक्षित रख देती हैं। मजे की बात है कि वे अपनी बाल्यावस्था में काटे गए बालों को अपनी नानी के पास शादी के समय तक सुरक्षित रखती हैं और शादी के मौके पर उन्हें दहेज के एक जरूरी हिस्से के रूप में अपने जूड़े में बांधती हैं।
लाल याओ जाति की महिलाओं के बालों में उनके कई रहस्य छिपे होते हैं। इस जाति की युवती सुश्री फान ची छिंग ने इस बारे में बताया कि हमारी याओ जाति में बालों से ही पता चलता है कि कोई महिला शादीशुदा है या अविवाहित, क्योंकि हमारे यहां महिलाओं के बाल बांधने के तरीके अलग-अलग हैं। गोल जूड़ा बांधने वाली महिलाएं विवाहित होती हैं, पर वे जिनकी संतान नहीं होती। जब किसी महिला का जूड़ा सिर के आगे बंधा हो, तो समझिए वह शादीशुदा ही नहीं है, मां भी है। मुझे देखिये, हालांकि मेरे सिर पर गोल जूड़ा है, पर यह साफे से लिपटा हुआ है, जो मेरे अविवाहित होने का प्रतीक है।
लम्बे बाल लाल याओ जाति की महिलाओं की सबसे बेशकीमती संपत्ति हैं। इस जाति की लड़कियां अपने बालों को आसानी से दूसरे लोगों को नहीं दिखातीं। आम दिनों में वे हमेशा गहरे नीले रंग के कपड़ों से अपने बालों को ढके रखती हैं। वे अपने बालों को जिस पुरूष को सब से पहले दिखाती हैं, वे उन के पति ही होते हैं।
लाल याओ जाति की महिलाओं के बाल बांधने के तरीके ही अजीब नहीं हैं उनके बाल अत्यधिक लम्बे होते हैं। सब से लम्बे बालों की लम्बाई 1.8 मीटर तक हो सकती है। लुंगशंग क्षेत्र के ह्वांगलो याओ जातीय कस्बे में 60 से ज्यादा महिलाओं के बालों की लम्बाई 1.4 मीटर से अधिक है। उन्हों ने इस में गिनिस रिकार्ड कायम किया है। इस कस्बे में फान ची कांग नाम की एक लड़की ने बताया कि लाल याओ जाति की महिलाएं अपने बालों को सुदंरता व प्राण का भाग समझती हैं और बालों को बेहद मूल्यवान मानती हैं। वे उन्हें कभी भी नहीं फेंकतीं। उन की मान्यता में बाल दीर्घायु व समृद्धि के प्रतीक हैं। उन के बाल धोने की सामग्री भी अपने ढंग की होती है जो चावल धोने के लिए इस्तेमाल किये गये पानी में जड़ी-बूटी मिला कर तैयार की जाती है। इस प्रकार का शैंपू बालों के लिए बहुत उपयोगी होता है। यहां की 70 व 80 उम्र की बूढ़ी महिलाओं तक के बाल काले व चमकदार दिखते हैं।
लाल याओ जाति की युवतियों की तीन मूल्यवान चीजें सुंदर लम्बे बाल, चांदी के आभूषण व कसीदे किये कपड़े हैं। बाल बांधने के तरीकों की तरह लाला याओ जाति की महिलाओं के कपड़ों के रंग-रूप में उनकी उम्र का रहस्य छिपा होता है। सुश्री फान ची छिंग ने बताया कि लाल याओ जाति में छोटी उम्र की युवतियां मुख्यतः हाथ से बुने लाल खादी कपड़े से तैयार पोशाक पहनती हैं, बड़ी होने पर वे कसीदे किये कपड़े पहनती हैं और दादी बनने के बाद काले कपड़े। लाल याओ जाति की हरेक महिला कसीदा करने में निपुण होती है। उन के द्वारा तैयार आकृतियां अत्यंत सजीव दिखती हैं। इस जाति की महिलाएं सुंदर रंगीन साफों के अलावा चांदी के आभूषण भी बहुत पसंद करती हैं। युवती हो या वृद्धा सभी चांदी के बाले पहनने की शौकीन हैं। उनके लिए सिर पर चांदी की छोटी कंघी लगाना भी जरूरी होता है। याओ जाति की महिलाओं की विशेष पहचान ने देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया है। दक्षिण अफ्रीका से आये पर्यटक व्येन लीग ने कहा की लुंग ची क्षेत्र में विभिन्न चीनी अल्पसंख्यक जातियां देखने को मिलती हैं। उन की अपनी पुरानी परम्पराएं बरकरार हैं। उन के लोकगीत भी बड़े मधुर हैं। यहां की चावल की मदिरा भी बहुत सुगंधित होती है। यह जगह बहुत सुंदर और अनुपम है ।
|