चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने छैः तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ आठ तारीख से कनाडा व मैक्सिको की यात्रा शुरू करेंगे।
श्री छींग कांग ने कहा कि श्री हू चिन थाओ वैनकूवर में कनाडा के गवर्नर जनरल तथा कनाडा के प्रधानमंत्री से वार्ता करेंगे, टोरंटो में श्री हू चिन थाओ प्रथम चीन-कनाडा आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच में भाग लेंगे और भाषण भी देंगे। इन दोनों देशों की यात्रा के बाद, श्री हू चिन थाओ न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की साठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
श्री छींग कांग ने कहा कि हालांकि श्री हू चिन थाओ ने अमरीका की यात्रा स्थगित कर दी है, फिर भी चीन व अमरीका के राजाध्यक्षों के बीच भेंटवार्ता की समय तिथि निश्चित हो चुकी है। दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों तथा समान दिलचस्पी वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे।
|