• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-09-01 15:24:16    
तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा के साथ हुई बातचीत

cri

तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा पेइचिग के केन्द्रीय जातीय विश्वविद्यालय के तिब्बती शास्त्र कालेज के प्रभारी हैं ।हाल ही में हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा का कहना है कि इन दिनों उन के कालेज में तिब्बत सस्वायत प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिए योजनानुसार तरह रह की गतिविधियां आयोजित हो रही हैं । तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा विशवास के साथ कहा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा । 

मित्रो , हम आप से पूछना चाहते हैं कि क्या आप जानते हैं कि इस वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की कितनी वर्षगांठ है ।आज तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा आप को बतायेंगे । तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा पेइचिग के केन्द्रीय जातीय विश्वविद्यालय के तिब्बती शास्त्र कालेज के प्रभारी हैं ।हाल ही में हमारी संवाददाता को तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।बातचीत करने में तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा का कहना है कि इस वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है ।तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा के अनुसार इस वर्ष की पहली सितंबर को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है ।मित्रो तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा से हमारी संवाददाता की मुलाकात पेइचिग के एक चित्र प्रदर्शनी में हुई । तब चीन की राजधानी पेइचिग में एक सुन्दर चित्र प्रदर्शनी आयोजित हुई । हमारी संवाददाता ने तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा के साथ बड़ी दिलचस्पी के साथ इस चित्र प्रदर्शनी को देखा ।तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा ने देखने के साथ साथ परिचय करते हुए कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी का हरेक चित्र सुन्दर है । उन का कहना है कि जैसा कि इस चित्र प्रदर्शनी का नाम है कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देश-विदेश के सौ फोटोग्राफरों की आंखों में तिब्बत । उन की आंखों में तिब्बत स्वायत प्रदेश विकास की राह पर आगे चलता जा रहा है । तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा के अनुसार इस बार प्रदर्शित ये 700 चित्र एक लाख 50 हजार फोटों से चूने गये हैं । मित्रो यहां हम आप से पूछना चाहते हैं कि ये चित्र किस ने खिंचे । तिब्बती प्रोफेसर के अनुसार ये सुन्दर चित्र अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी आदि 19 देशों तथा चीन के भीतरी इलाके, हांगकांग, मकाओ व थाईवान क्षेत्र के सौ फोटोग्राफरों ने कुछ समय पहले यानी गत 26 जून से सात जुलाई तक विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश में खींचे। इन चित्रों ने बहुपक्षीय व बहुस्तरीय रूप से तिब्बत के यथार्थ को प्रतिबिंबित किया है।

मित्रो यहां बता दें कि तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा के अनुसार इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के साथ साथ तिब्बत के शिक्षा कार्य का भी बड़ा विकास हुआ है । मिसाल के लिये तिब्बत सस्वायत प्रदेश में एक के बाद एक अनेक स्कूल कायम किया गये हैं । अधिकांश तिब्बती बच्चों को स्कूल में पढ़ने का मौका मिला है । तिब्बत स्वायत प्रदेश में प्राइमरी व मिडिल स्कूल ही नहीं कालेज व विश्वविद्यालय भी कायम हैं ।बड़ी संख्या में तिब्बती सुयोग्य व्यक्ति तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के लिये अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं । वे सब तिब्बत स्वायत प्रदेश के गौरव हैं ।तिब्बती प्रोफेसर के अनुसार चीन की केन्द्रीय सरकार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा के विकास को बड़ा महत्व देती है ।राजधानी पेइचिग में अल्यसंख्यक जातियों के छात्रों के लिये स्कूल भी कायम किये हैं जिन में कालेज व विश्वविद्यालय भी शामिल हैं ।मिसाल देने के लिये तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा का कहना है कि अब उन के कालेज में कुल 300 से ज्यादा तिब्बती छात्र व छात्राएं पढ़ रहे हैं । इस वर्ष उन के कालेज में आये नये छात्रों व छात्राओं की संख्या सौ से अधिक है ।तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा का कहना है कि इन दिनों उन के कालेज में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिए योजनानुसार तरह रह की गतिविधियां आयोजित हो रही हैं । तिब्बती प्रोफेसर शिरोनीमा ने विशवास के साथ कहा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा ।