चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा से मिली खबर के अनुसार, आधुनिक वाणिज्य, पर्यटन उद्योग, सूचना व दूर संचार, सांस्कृतिक मनोरंजन आदि नये व्यवसायों के तेज़ विकास, विशेषकर पर्यटन व्यवसाय के तेज़ विकास से तृतीयक उद्योग तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का प्रथम बड़ा व्यवसाय बन गया है।
तिब्बती विकास व रूपांतरण कमेटी से मिली खबर के अनुसार, गत वर्ष तिब्बत ने देश-विदेश के 12 लाख 20 हजार से ज्यादा पर्यटकों का सत्कार किया, जिससे उसे 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा अमरीकी डॉलर का लाभ हुआ। सूचना व दूर संचार के तेज़ विकास से ल्हासा को केंद्र बनाने वाले केबल, उपग्रह, डिजिटल टेलिकॉम तथा मोबाइल टेलिकॉम से जुड़े एकीकृत टेलिकॉम नेटवर्क की स्थापना की गयी। गत वर्ष तिब्बत के विदेश व्यापार की कुल आयात-निर्यात रकम 22 करोड़ 40 लाख अमरीकी डॉलर रही। तिब्बत का निर्यात बाजार अब थाईलैंड, जापान, जर्मनी और रूस आदि 20 से ज्यादा देशों तक विस्तृत हो चुका है।
|