• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2005-08-25 15:34:14    
स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की चालीसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में

cri

मित्रो यहां बता दें कि कुछ दिन पहले चीन की राजधानी पेइचिग में एक सुन्दर चित्र प्रदर्शनी आयोजित हुई थी जो बहुत लोकप्रिय रही । इस चित्र प्रदर्शनी का नाम रहा कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देश-विदेश के सौ फोटोग्राफरों की आंखों में तिब्बत । सुनना है कि प्रदर्शित ये 700 चित्र एक लाख 50 हजार फोटों से चूने गये हैं । वाह वाह एक लाख 50 हजार फोटों से चूने गये 700 चित्र कितना सुन्दर और लोकप्रिय रहे हैं ।

यहां बता दें कि हाल ही में हमारी संवाददाता को भी इस चित्र प्रदर्शनी को देखने का मौका मिला ।वहां उन की मुलाकात सुश्री छानसीन ले हुई । सुश्री छानसीन पेइचिग स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के कार्यालय के प्रभारी हैं । उन्हें इस पद पर काम करते हुए अनेक वर्ष हो गये हैं ।बातचीत में सुश्री छानसीन ने कहा कि आज मुझे इस सुन्दर चित्र प्रदर्शनी को देखने का जो मौका मिला इससे हमें बहुत खुशी हुई । इस सुन्दर चित्र प्रदर्शनी को देख कर मुझे एसा लगा कि आज हमारे तिब्बती बंधु के जीवन में बड़ा सुधार आया है और उन का जीवन स्तर बढ़ता जा रहा है ।सुश्री छानसीन के आनुसार वर्ष 1976 में कालेज से स्नातक होने के बाद उन्हों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के लोका प्रिफेकचर में काम करने लगी । वहां उन्हों ने एक के बाद एक अनेक बिजली घरों के निर्माण में भाग लिया । सुश्री छानसीन का कहना है कि उन्हें याद है कि उन के निर्माण में प्रथम बिजली घर का नाम है उखा बिजली घर जो बहुत लोकप्रिय है ।उखा बिजली घर के मिर्माण से स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार आया है ।

घर घर में बिजली आती है ।इससे स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा । सुश्री छानसीन का कहना है इस वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीन भर में तरह तरह की गतिविधियांजोर शोर से चल रही हैं । मिसाल के लिये देश विदेश के सौ फोटोग्राफरों की आंखों में तिब्बत नामक चित्र प्रदर्शनी उन में से एक होती है । बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस चित्र प्रदर्शनी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वाह वाह कितनी सुन्दर प्रदर्शनी है ।उन्हें इस सुन्दर प्रदर्शनी से विश्व की छत पर स्थित तिब्बत के इतिहास, प्राकृतिक दृश्य तथा वास्तविक जीवन की जानकारियां प्राप्त हैं । यहां बता दें कि इस सुन्दर प्रदर्शनी में कुल 700 चित्र प्रदर्शित शामिल रहे ।सुनना है कि प्रदर्शित ये 700 चित्र एक लाख 50 हजार फोटों से चूने गये हैं । मित्रो यहां बता दें कि देश-विदेश के फोटोग्राफरों की आंखों में तिब्बत नामक चित्र प्रदर्शनी बहुत ही लोकप्रिय रही । यहां हम आप से सवाल पूछना चाहते हैं कि ये चित्र किस ने खिंचे ।मित्रो यहां बता दें कि सुश्री छानसीन के अनुसार ये सुन्दर चित्र अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी आदि 19 देशों तथा चीन के भीतरी इलाके, हांगकांग, मकाओ व थाईवान क्षेत्र के सौ फोटोग्राफरों ने कुछ समय पहले यानी गत जुलाई में विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश में खींचे। इन चित्रों ने बहुपक्षीय व बहुस्तरीय रूप से तिब्बत के यथार्थ को प्रतिबिंबित किया है।

मित्रो यहां बता दें कि इस सुन्दर चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित एक फोटो ने न जानने कितने दर्शकों का मन मोह लिया ।उस में नदी पर एक बड़ा व शानदार पुल खड़ा हुआ दिखाई देता है । सुश्री छानसीन के अनुसार इस पुल का नाम है पाई पुल है । चीनी भाषा में पाई का अर्थ है पहली अगस्त । पहली अगस्त चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना का दिवस है । इस पुल के निर्माण में चीनी जन मुक्ति सेना ने भाग लिया ।चीनी जन मुक्ति सेना की याद के लिये स्थानीय लोग इस पुल को प्यार से पाई पुल कहलाते हैं । इस से जाहिर हुआ है किहमारे तिब्बती बंधुकितना ही चीनी जन मुक्ति सेना से प्यार करते हैं ।

मित्रो यहां बता दें कि सुश्री छानसीन के अनुसार चीन की केन्द्रीय सरकार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिए योजनानुसार देश भर में अनेक गतिविधियां आयोजित कर रही है ।पहली सितंबर को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 40 वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिए तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी लहासा में एक शानदार मिलन समारोह आयोजित होगा ।

पता चला है कि तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिये सितंबर मेंपोताला महल के सामने जन चौक में एक शानदार सभा आयोजित होगा और उस का आंखों देखा हाल देश विदेश में प्रसारित किया जायेंगा ।यहां बता दें कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री शांगपाफिंगछो ने हाल ही में कहा कि तिब्बती लोग अपनी मातृभूमि चीन से गहरा प्यार करते हैं।तिब्बत स्वायत प्रदेश कीस्थापना से अब तक के 40 वर्ष शानदार के 40 वर्ष हैं । हम सम समय पर आप को तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिये सिलसिलेवार रिपोर्टें देने की कोशिश करेंगे ।आप का हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के सुनने पर हार्दिक स्वागत है ।