|
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के पिछले 40 वर्षों में तिब्बत में आर्थिक विकास तथा पर्यावरण संरक्षण को जोड़ने के तरीके से पर्यावरण संरक्षण कार्य में भारी उन्नति हुई। अब तक, तिब्बत विश्व के सब से अच्छी पर्यावरण गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में से एक रहा है।
तिब्बत के पानी व वायु व वातावरण की गुणवत्ता हमेशा अपेक्षाकृत अच्छी स्थिति में रही है। तिब्बत के अधिकांश जंगलों, नदियों, तालाबों, घास मैदानों, नम भूमि, बर्फीले पहाड़ों व जंगली पशुओं की अपेक्षाकृत अच्छी तरह रक्षा की जा रही है। तिब्बत में राष्ट्रीय स्तर के 125 मूल्यवान जंगली पशुओं तथा 39 पौधों एवं भूतत्वीय अवशेषों को रक्षा की जा रही है।
|